Agra. जिस विकास का वायदा करके नवनिर्वाचित धनौली प्रधान ने मतदाताओं से वोट लिए थे उन वायदों को धरातल पर अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। वर्षों से क्षेत्र में व्याप्त जलभराव की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कवायदे शुरू कर दी है। शुक्रवार को नवनिर्वाचित धनौली प्रधान पति ने मलपुरा चौराहे के पास निजी पैसे से वाटर पम्प लगाकर सड़को व गलियों में हो रहे जलभराव के पानी निकासी कर दी है। इस पम्प के लगने से सड़कों व गलियों में जलभराव नहीं होगा बल्कि गंदा पानी सीधे नहर में गिरेगा।
ग्राम पंचायत धनौली में जलनिकासी की गंभीर समस्या है। इस क्षेत्र में कई ऐसे रोड व गालियां व मोहल्ले है जहाँ जलभराव हमेशा रहता है और इसके लिए क्षेत्रीय लोगों ने काफी प्रयास किया। जनप्रतिनिधियों के चक्कर भी लगाए लेकिन कोई हल नहीं निकला। नवनिर्वाचित प्रधान उमा ने सबसे पहले इस समस्या का ही हल निकाला है। अपने पति के साथ मिलकर उन्होंने क्षेत्र में होने वाले जलभराव की निकासी के लिए पम्प सेट लगाया है जिससे सड़को पर जमा होने वाला पानी सीधे नहर में जायेगा।
नवनिर्वाचित प्रधान पति लोकेश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी ने चुनाव के दौरान जो वायदे किये थे उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में व्याप्त जलभराव से लोग परेशान थे और कई संक्रमण का कारण भी जलभराव था। इस समस्या के निदान के लिए पम्प सेट लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी पत्नी ने ग्राम प्रधान का दायित्व भी नही संभाला है उससे पहले ही लोगों की समस्या के निदान के लिए कार्य शुरू कर दिया है। आज निजी खर्चे पर इस पम्प सेट को लगाया है।
नवनिर्वाचित प्रधान पति लोकेश कुमार ने बताया कि जलभराव को देखते हुए अंडर पाइप लाइन बिछाई गयी है जिसे नहर में जाकर मिलाया गया है। पम्प के माध्यम से सारा गंदा पानी नहर में जाकर गिरेगा।
सालों से व्याप्त जलभराव की समस्या का निदान होता देख इस समस्या से परेशान लोगों के चेहरे पर अलग ही खुशी दिखाई दी और सभी ने इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया और इसके स्थाई हल की भी मांग की।