260
उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध आयोजन जनकपुरी महोत्सव में उस समय भगदड़ मच गई । जब एक सांड भीड़ में प्रवेश कर गया।। चाक चौबंद व्यवस्था और पुलिस की मौजूदगी में सांड के भीड़ में प्रवेश करते ही भीड़ में भगदड़ मच गई।
लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे । गनीमत रही कि सांड से किसी भी व्यक्ति के कोई नुकसान नहीं हुआ।।
वरना जनकपुरी में सांड के घुसने के चलते किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।
ताजनगरी आगरा में पूर्व में भी आवारा पशु और सांड के चलते कई हादसे हुए और कई लोगों की जान गई।
29 सेकंड के इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि जनकपुरी की भीड़ में सांड के प्रवेश करते ही कैसे भगदड़ मची।