आगरा। शातिर अपराधी इस समय बैंक और एटीएम को अपना निशाना बना रहे हैं। आये दिन बैंक व एटीएम में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन अपराधों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी गंभीर है जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार पुलिस लाइन सभागार में जिले भर के बैंक के मैनेजरों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान सभी बैंक मैनेजरों ने अपने अपने विचार रखे। एसएसपी बबलू कुमार ने सभी बैंक मैनेजरों के साथ बैंक की सुरक्षा और बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ कोई आपराधिक वारदात न हो इसको लेकर विचार विमर्श किया एसएसपी ने सुरक्षा नियमों से रूबरू कराया और एक सुरक्षा खाका तैयार किया।
1- समय समय पर पुलिस द्वारा बैंक में चेकिंग की जाएगी और उस समय बैंक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
2- बैंक कर्मी पुलिस के साथ तालमेल बनाकर रखेगे जिससे बैंक में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
3- बैंक में सीसीटीवी लगवाए और उसका डीपीआर सुरक्षित स्थान पर रखे।
4- बैंक के बाहर कम से कम दो सीसीटीवी जरूर लगवाएं
5- प्रतिदिन बैंक खोलने वाला व्यक्ति अलार्म को ऑन करके ही काम करे।
6- सीधे थाने से जुड़ी हॉटलाइन को दुरुस्त रखे।
7- हर बैंक कर्मी अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी का नंबर अवश्य रखे।
8- बैंक में एक गार्ड अवश्य होना चाहिए।
9- संवेदनशील वाली बैंको व एटीएम की जानकारी दे जिससे वहां पर प्रभावी रूप से पुलिसिंग हो सके।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया जिले भर के बैंकों के मैनेजरों के साथ बैठक कर बैंक की सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है, साथ ही उन्हें सुरक्षा नियमों की भी जानकारी दी गयी है जिससे वो सभी उनका पालन करे और अपराध को रोकने और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाने में सहयोग करे।