Home » थाना परिसर में लगा मेडिकल कैंप, पुलिसकर्मियों ने कराए चिकित्सीय परीक्षण

थाना परिसर में लगा मेडिकल कैंप, पुलिसकर्मियों ने कराए चिकित्सीय परीक्षण

by admin

आगरा । थाना शमशाबाद परिसर में एक चिकित्सीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उनके परिजनों का भी मेडिकल चेकअप किया। इस दौरान थाना परिसर में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

पुलिसकर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए थाना शमशाबाद परिसर में शकुंतला देवी हॉस्पिटल के सौजन्य से एक चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया। डॉ शिवकुमार शर्मा द्वारा थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। मेडिकल कैंप में हृदय रोग डायबिटीज फेफड़ों से संबंधित बीमारी के अलावा अन्य रोगों की भी जांच की गई। कैंप का शुभारंभ थाना अध्यक्ष शमसाबाद अरविंद कुमार निर्वाल ने किया।

इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि शकुंतला देवी हॉस्पिटल की टीम द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए की गई पहल काफी सकारात्मक है। चिकित्सीय कैंप में पुलिसकर्मियों समेत उनके परिजनों ने भी मेडिकल चेकअप कराए। मेडिकल कैंप में डॉ शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान आराम न मिलने की वजह से कई प्रकार की बीमारियों की होने की संभावना रहती है। जिसके चलते शमशाबाद थाने में इस कैंप का आयोजन किया गया है।

इसके अलावा शकुंतला हॉस्पिटल के सौजन्य से गांव-गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जरूरतमंदों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाती रही है।

Related Articles