आगरा। कैमरे के सामने दिखने वाली विवाहिता का नाम नीतू है। नीतू शुक्रवार को जिला पुलिस कप्तान अमित पाठक के कार्यालय पर पहुंची। कार्यालय पर पहुंची नीतू की आंखों से आंसू बह रहे थे और नीतू फूट-फूट कर रो रही थी।
दरअसल नीतू का आरोप है कि ताजगंज पुलिस स्पा सेंटर के संचालक और उसके पति को गिरफ्तार नहीं कर रही है जबकि नीतू का कहना है कि स्पा सेंटर के संचालक और उसके पति के खिलाफ नीतू ने थाना ताजगंज में जानलेवा हमला सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करा रखा है। बावजूद इसके ताजगंज पुलिस हमलावर पति को गिरफ्तार नहीं कर रही और पीड़िता नीतू को अभी तक न्याय नहीं मिल सका है।
आपको बताते चलें हैं कि 27 नवंबर को नीतू पर जानलेवा हमला हुआ था। जिससे नीतू की गर्दन पर चाकू से वार किए गए थे। इस मुकदमे में नीतू ने अपने पति सहित दो तीन अन्य महिलाओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था। पर नीतू कहती है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद मुकदमे के विवेचक ने धाराओं को हटा दिया और आरोपी के साथ सेटिंग कर ली। पीड़िता को चौकी थाना से न्याय नहीं मिल रहा है और पीड़िता नीतू कप्तान के कार्यालय पर चक्कर काटकर न्याय की गुहार लगा रही है।
एसएसपी से पीड़िता की मुलाकात नहीं हो सकी थी।एसएसपी की अनुपस्थिति में पीड़िता से मुलाकात कर अन्य पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया और इलाकाई पुलिस को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। अब देखना होगा कि नीतू के आंसू कब रुकते है और आगरा पुलिस नीतू को न्याय कब तक दिला पाती है।