Home » वैष्णो देवी में हुए हादसे को लेकर चर्च में विशेष प्रार्थना का हुआ आयोजन, मृतकों की शांति के लिए हुई प्रार्थना

वैष्णो देवी में हुए हादसे को लेकर चर्च में विशेष प्रार्थना का हुआ आयोजन, मृतकों की शांति के लिए हुई प्रार्थना

by admin
Special prayer was organized in the church regarding the accident in Vaishno Devi, prayer for the peace of the dead

Agra. माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में हुए दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। नई साल पर हुए इस हादसे ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे को लेकर आगरा कैंट रोड स्थित हैवलॉक मेथाडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। फादर हैरिस लाल ने विशेष प्रार्थना कराई। माता वैष्णो देवी के दरबार में हुए हादसे में घायल लोगों की सलामती और मृतकों के परिजनों को इस कष्ट को झेलने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

नई साल के अवसर पर जैसे ही हैवलॉक मेथाडिस्ट चर्च लगा, फादर हैरिस लाल चर्च में पहुंचे। उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने से पहले मां वैष्णो के दरबार में हुए हादसे से सभी को रूबरू कराया और फिर विशेष प्रार्थना की गई। इस विशेष प्रार्थना के दौरान सभी लोगों ने प्रभु यीशु से घायलों की सलामती की प्रार्थना की तो वहीं मृतकों को अपनी शरण में लेने और इस दु:ख को सहने के लिए मृतकों के परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

Special prayer was organized in the church regarding the accident in Vaishno Devi, prayer for the peace of the dead

चर्च के फादर हैरिस लाल का कहना था कि आज सुबह जो समाचार प्राप्त हुआ बहुत ही दुखद था। हम सब भारतवासी एक हैं और यह घटना सभी के लिए दुखदाई है। प्रभु यीशु से सभी भारतवासियों की सलामती के लिए प्रार्थना की गई है, साथ ही इस हादसे में घायल लोगों की सलामती के साथ-साथ मृतकों के परिजनों को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई है।

Related Articles