Home » विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, घर-घर जाकर टीम करेगी सर्वे, गंभीर लक्षण मिलने पर होगा इलाज़

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, घर-घर जाकर टीम करेगी सर्वे, गंभीर लक्षण मिलने पर होगा इलाज़

by admin
Special communicable disease control campaign started, door-to-door survey will be done, treatment will be done if serious symptoms are found

आगरा। शनिवार को जनपद आगरा में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल द्वारा आगरा कॉलेज ग्राउंड से ऐतिहासिक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री जी और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए चलाया जा रहा यह जागरूकता अभियान सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने आसपास मच्छरों को न पनपने दें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और पानी को जमा न होने दें। रैली में स्कूली छात्र छात्राएं व एनसीसी कैडेट्स भी शामिल रहे।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने संचारी रोग अभियान से बचाव के संदेश दिए।उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 30 अप्रैल चलेगा। इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही जनपद में 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा।

कुपोषित भी होंगे चिन्हित

वेक्टर बार्न रोगों के नोडल डॉ आरके अग्निहोत्री ने बताया कि अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी और संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। फिर यह सूची ए.एन.एम के जरिए ब्लॉक मुख्यालय पर भेजी जाएगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार एवं पोषण उपलब्ध कराता है।

अन्य विभाग भी करेंगे मदद

जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। जहां भी मच्छर पनपने की संभावना होगी। वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ जनार्दन बाबू, डॉ संजीव वर्मन, डॉ विनय कुमार, डॉ पीके शर्मा, डॉ सुकेश गुप्ता, डॉ पियूष जैन, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अमित कुमार, सीफार संस्था से राना बी. यूनिसेफ के डीएमसी अमृतांशु राज, राहुल, बीएमसी शाइना परवीन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles