आगरा। आज थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग चौराहे पर करणी सेना द्वारा समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील यादव उर्फ साजन का पुतला फूंका गया एवं जमकर विरोध किया गया।
दरअसल दिनांक 10 जनवरी को इंडिया न्यूज 18 चैनल पर एक डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील यादव साजन ने राजपूतों के बारे में बड़ी ही अभद्र टिप्पणी कर डाली जिसमें उन्होंने राजपूतों को अंग्रेजों और मुगलों का गुलाम बताया।
इस बयान को लेकर करणी सेना एवं तमाम राजपूत संगठनों में रोष व्याप्त हो गया जिसके विरोध में आज रामबाग चौराहे पर करणी सेना व राजपूत संगठनों द्वारा सुनील यादव का पुतला फूंका गया एवं जमकर विरोध किया गया।
संगठन ने सुनील यादव से मीडिया के माध्यम से सवाल भी किया कि आखिर उन्होंने इस तरह का बयान किस तथ्य के आधार पर दिया है अगर उनके पास अपने बयान को साबित करने के लिए कोई भी सबूत है तो वह पेश करें अन्यथा चैनल के माध्यम से सामने आकर राजपूतों से अपने अभद्र बयान के लिए माफी मांगे।
संगठन ने यह भी कहा अगर सुनील यादव ने जल्द से जल्द माफी नहीं मांगी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुनील यादव पर कोई कार्रवाई नहीं की तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे और समाजवादी पार्टी और सुनील यादव का विरोध करते हुए आगरा डीएम को ज्ञापन भी देंगे।