Home » ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की सपा ने उठाई मांग, मतदाता के भ्रमित होने का दिया हवाला

ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की सपा ने उठाई मांग, मतदाता के भ्रमित होने का दिया हवाला

by admin
SP raises demand to ban opinion polls, citing voter's confusion

उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के महापर्व के लिए तैयारियां जोरों पर है। वहीं सभी न्यूज़ चैनल अपने अपने ओपिनियन पोल के सर्वे दिखा रहे हैं। आज समाजवादी पार्टी ने न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि ये ओपिनियन पोल आचार संहिता का उल्लंघन है। इससे मतदाता भ्रमित हो रहा है। 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां जोड़-तोड़ में लगी हुई हैं। वहीं समाजवादी पार्टी सरकार के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग से न्यूज़ चैनलों द्वारा दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल सर्वे पर रोक लगाने के लिए मांग की है। मुख्य चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 8 जनवरी को हो गया है। पहले चरण का नामांकन समाप्त हो गया है। ऐसे में कई न्यूज़ चैनल ओपिनियन पोल दिखा रहे हैं, जिससे मतदाता भ्रमित हो रहा है और चुनाव भी प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।” उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने की मांग की है।

Related Articles