आगरा। उन्नाव के चर्चित दुष्कर्मकांड की पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे को लेकर विपक्ष ने भाजपा सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। इस सड़क हादसे की गूंज सड़क से लेकर संसद तक सुनाई दे रही है। विपक्ष इस हादसे को लेकर सत्ताधारी सरकार को घेरने में लगी है तो सपा के कार्यकर्ता भी कही पीछे नजर नही आ रहे है। रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने और उसकी सुरक्षा की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हो रहे थे तभी इस प्रदर्शन की सूचना मिलते ही भारी संख्या के पुलिस धौलपुर हाउस पहुँच गयी। धौलपुर हाउस को छावनी बना दिया गया। धारा 144 का हवाला देते हुए पुलिस ने किसी भी सपाई को प्रदर्शन करने के लिए आगे नहीं बढ़ने दिया। मौके पर पहुँचे एसडीएम ने सपाइयों से वार्ता की जिसके बाद सपाइयों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और इस ज्ञापन पर उचित कार्यवाही की मांग उठाई।
सपाइयों का कहना था कि रेप पीड़िता मामले में भाजपा के ही विधायक फंसे हुए है इसलिए सभी कार्यवाही बड़े हल्के में चल रही है। पीड़िता को सुरक्षा नही है इसलिए उसके साथ सड़क हादसे हो रहे है। यह हादसे आरोपी बचने के लिए करा रहे है जिससे दुर्घटना में मौत दिखाकर आरोपी बच सके।
सपाइयों का आरोप था कि एक तरफ भाजपा सरकार आधी आबादी को सुरक्षित बनाने, बालिकाओं को शिक्षित बनाने का नारा व योजनाएं चलाती है और दूसरी ओर सत्त्ता के नशे के उन्ही के विधायक रेप जैसे संगीन जुर्म को अंजाम देते है। सपाइयों ने मांग की है कि रेप पीड़िता को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संघर्ष में उसकी मौत नही जीत हो सके।