Home » पुणे में सिंधी व्यापारी की हत्या के विरोध में आगरा मुख्यालय में हुआ प्रदर्शन

पुणे में सिंधी व्यापारी की हत्या के विरोध में आगरा मुख्यालय में हुआ प्रदर्शन

by admin

आगरा। एक हफ्ते पूर्व पुणे के पिम्परी क्षेत्र में समाज के युवा व्यवसायी हितेश मूलचंदानी की सरेराह हुई हत्या ने सिंधी समाज को झकझोर के रख दिया है। हितेश मूलचंदानी की हत्या को लेकर देश भर में समाज के लोग सड़कों पर उतरकर हितेश को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे है जिसकी झलक आगरा में भी देखने को मिल रही है।

मंगलवार को भारतीय सिंधू सभा के बैनरतले भारी संख्या में सिंधी समाज के लोग जिला मुख्यालय पहुँचे जहाँ इस हत्याकांड के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। इस दौरान भारतीय सिंधू सभा के बैनर तले समाज ने जिला प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और इस ज्ञापन पर जल्द कार्यवाही की मांग की और ऐसा न होने पर समाज के लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर होने की बात कही।

भारतीय सिंधू सभा के अध्यक्ष जयप्रकाश धर्माणी का कहना था कि 22 जुलाई को पुणे में समाज के होनहार व्यवसायी हितेश मूलचंदानी की कुछ युवकों ने सरेराह जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी। इस घटना से मृतक का परिवार सदमे में है तो समाज में रोष व्याप्त है। इस घटना में समाज के लोगो की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए है। जबतक मृतक को इंसाफ नही मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा।

समाज के वरिष्ठ नेता श्याम भोजवानी का कहना था कि मृतक हितेश मूलचंदानी को इंसाफ मिल सके इसके लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे पीड़ित परिवार को सुरक्षा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार को 50 लाख मुआवजा और हितेश के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है। अगर इस मांग पत्र पर कार्यवाही नही होती, मृतक हितेश को इंसाफ नही मिलता तो समाज उग्र प्रदर्शन को मजबूर होगा।

Related Articles

Leave a Comment