Home » सपा नेत्री रोली तिवारी मिश्रा की कार को मारी टक्कर, बेटियां हुई घायल

सपा नेत्री रोली तिवारी मिश्रा की कार को मारी टक्कर, बेटियां हुई घायल

by admin
SP leader Roli Tiwari Mishra's car hit, daughters injured

राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य एवं सपा नेत्री रोली तिवारी मिश्रा की कार को कुबेरपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में सपा नेत्री की बेटियों को चोटें आई हैं। वहीं टक्कर मारने के बाद वाहन सवार भाग गया। रोली तिवारी ने इस बाबत पुलिस को सूचना दी और ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी शेयर की थी।

घटना लगभग बीती रात की 11:00 बजे की है रोली तिवारी मिश्रा ने बताया कि वह अपने पति और दोनों बेटियों के साथ कार से दिल्ली लौट रहीं थीं, काफी बारिश हो रही थी। भगवान टॉकीज की तरफ से आते समय अचानक पीछे से किसी बड़े वाहन ने उनकी कार में जबरदस्त टक्कर मारी। उनका सिर डैश बोर्ड से टकराया, पिछली सीट पर बैठी बेटियों को चोटें आई और रोने लगी।

रोली तिवारी का आरोप है कि किसी ने जानबूझकर उनके वाहन में टक्कर मारी है, कोई उनका पीछा कर रहा था। वहीं टक्कर मारने वाला मौके से फरार हो गया है। उन्होंने इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है।

Related Articles