Home » राशन डीलर हत्याकांड खुलासे को एसपी सिटी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज खंगाले

राशन डीलर हत्याकांड खुलासे को एसपी सिटी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज खंगाले

by admin

आगरा। बीती रात राशन डीलर की हुई हत्या मामले की छानबीन करने के लिए एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे गुरुवार सुबह ही घटना स्थल पहुँच गए। एसपी सिटी के पहुँचने की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। एसपी सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और अधिनिस्थों को इस मामले के खुलासे के लिए दिशा निर्देश दिए। पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने में लग गयी है।

आपको बताते चले कि बीती रात एत्माद्दौला के खत्ता पार्क के पास एक युवक गंभीर अवस्था में मिला। सूचना पर पुलिस पहुँची और उसे अस्पताल ले गयी लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के जेब से मिली ई-चालान की पर्ची से उसकी पहचान सचिन जैन पुत्र राजकुमार जैन के रूप में की और मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी।

मृतक थाना लोहामंडी क्षेत्र निवासी राशन डीलर था जिसकी हत्या करके शव को एत्माद्दौला के खत्ता पार्क के पास फेंक दिया। बताया जाता है कि मृतक बुधवार रात साढ़े आठ बजे घर से निकला था और रात तकरीबन 12:45 बजे सचिन कालिंदी विहार स्थित खत्ता पार्क पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला।

एसपी सिटी ने बताया कि आशंका है कि सचिन को कहीं ओर मारा गया है और यहां लाकर फेंका गया है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है जिससे इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।

Related Articles