Home » सपा प्रत्याशी विनय अग्रवाल ने बिना किसी भेदभाव के शहर में विकास कार्य कराने का किया वादा

सपा प्रत्याशी विनय अग्रवाल ने बिना किसी भेदभाव के शहर में विकास कार्य कराने का किया वादा

by admin
SP candidate Vinay Aggarwal promised to get development work done in the city without any discrimination

आगरा। ‘सपा सरकार में शहर के वीआईपी और मुख्य रोड पर ही नहीं, मौहल्लों व बस्तियों में विकास नजर आएगा, वह भी बिना किसी भेदभाव के।’ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय अग्रवाल ने गली मौहल्लों में जनसम्पर्क के दौरान नजर आई गरीब जनता की समस्याएं देखकर यह आश्वासन दिया। गली मौल्लों में सीवर, गंदगी व बिजली, पानी, उखड़ी सकड़ों जैसी समस्याओं से परेशान जनता ने अपनी रखी।

सपा के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने साबुन कटरा, हींग की मंडी, रौक्सी सिनेमा के नीचे कोतवाली, कश्मीरी बाजार, तिलक बाजार, नई बस्ती, पाय चौकी, तमोली पाड़ा, इंद्रा कालोनी, दयाल नगर घास की मंडी, जोगी पाड़ा में जनसम्पर्क के दौरान विनय अग्रवाल के लिए जनता से वोट मांगे। दावा किया कि दक्षिण विधानसभा से विनय अग्रवाल की जीत निश्चित है। कहा – वोट देना आपकी और विकास करना हमारी जिम्मेदारी।

जनसंपर्क के दौरान अपने लिए समर्थन जुटाते हुए विनय अग्रवाल ने कहा कि इस बार अगर आप बंट गए तो उत्पीड़न के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। इसलिए इस बार साईकल पर सवार हो जाये। इस वर्ष के बजट को उन्होंने व्यापारी विरोधी बजट बताया। भाजपा की सरकार ने व्यापारियों को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया।

तिलक बाजार में समर्थकों ने चांदी का मुकुट पहनाकर हाजी शहनवाज, जुबैर, आसिफ अली, हाजी मुन्ना, कुदरत, आरिफ, दानिश, फहीम ने स्वागत किया। काला मगहर व्यापार समिति के अध्यक्ष भरत शर्मा, महामंत्री प्रदीप वनबारी, मंत्री कन्हैया जायसवाल, विनोद, सुबोध गुप्ता, हीरेन अग्रवाल ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जनसम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से राहुल चतुर्वेदी, अंकुश यादव, उमेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मौनी पारीक, अफरोज, सरिता यादव, मोनिका नाजखान, हिना आदि मौजूद रहीं।

Related Articles