Agra. सदर थाना क्षेत्र के शांतिवन कॉलोनी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी जैसे ही सामने आई क्षेत्र में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, साथ ही परिजनों से हत्या से संबंधित घटना को लेकर पूछताछ भी की। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है।
जानकारी के मुताबिक जिस बेटे ने अपनी मां की हत्या की है वह शातिर किस्म का व्यक्ति है। कई लोगों को झूठे मामलों में जेल भी भिजवा चुका है। आरोपी के भाई ने बताया कि मां की हत्या उसके भाई और भाभी ने मिलकर की है। पूरा विवाद प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है। प्रॉपर्टी में हिस्सा लेने के चलते मां को मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी के भाई श्याम सुंदर ने बताया कि सूरज दबंग और अपराधी है। उसका जिससे भी विवाद होता था उसको झूठे आरोपों में वो जेल भिजवा देता था। उसने परिवार की कई लोगों को जेल भिजवा दिया है। उसमें से खुद वह भी है। उसे और उसकी पत्नी को सुंदर ने झूठे आरोपों में जेल भिजवाया है। आरोपी ने चाचा को भी जेल भिजवा दिया। बताया जाता है कि पिछले दिनों उसने सोहल्ला रेलवे फाटक चौकीदार पर चाकू से हमला किया था। आसपास के लोगों को मकान भी नहीं बनाने देता है। अपनी पत्नी से कई बार जिला मुख्यालय पर आत्मदाह का प्रयास भी कर आ चुका है।
तहरीर मिलने पर होगी कार्यवाही
इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी सिटी आगरा का कहना है कि घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया। मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।