460
फ़िरोज़ाबाद। एसओजी टीम ने एक अंतर्जनपदीय गेंग के चार कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिसमें गेंग का सरगना मौके से भागने में कामयाब रहा। बताते चलें कि 27 सितम्बर को थाना नगला सिंघी क्षेत्र में खाद्य-बीज के व्यवसायी से इन लुटेरों ने लूट की घटना को दिया था। गिरफ़्तार हुए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस सहित लूट की दो बाइक सहित अन्य सामान व नगदी भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये सभी आरोपी बहुत ही शातिर किश्म के कुख्यात अपराधी हैं जो जनपद में ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों में भी लूट डकैती की घटना को अंजाम देते रहे हैं। बड़ी बात ये है कि इनका सरगना रंगीला नाम का भजन गायक है जो पुलिस को चकमा दे कर मौके से फरार हो गया है। ये पूरी गैंग भजन गायक रंगीला ही चलता था।