Home » एसएन प्रिंसिपल डॉ. जी के अनेजा हटाये गए, लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

एसएन प्रिंसिपल डॉ. जी के अनेजा हटाये गए, लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

by admin
Cancer patient missing from SN Medical College, ransom of 5 lakhs demanded

आगरा। कोरोना संक्रमित के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए आगरा में जिस सख़्ती और कार्रवाई की जरूरत थी सीएम योगी की टीम आने के बाद वह शुरू हो चुकी है। एक तरफ जहां कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आगरा में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल व्यवस्था को लेकर सीएम योगी की टीम लापरवाह अधिकारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आज स्वास्थ्य विभाग के एक और अधिकारी पर लापरवाही की गाज गिरी है। सीएम की टीम ने सख्त रवैया अपनाते हुए सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज यानी एसएनएमसी के प्रिंसिपल डॉ जी के अनेजा को हटा दिया गया है और उनकी जगह कानपुर से संजय काला को आगरा एसएन का कार्यवाहक प्रिंसिपल बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक एसएन मेडिकल कॉलेज में लगातार लापरवाही और चिकित्सकों व स्टाफ के बीच अंतर्द्वंद्व की खबरें सामने आई थी, व्यवस्था में कमी के चलते एसएन कोरोना संक्रमण का बड़ा केंद्र बन गया था। इसे रोक पाने में डॉ जी के अनेजा पूरी तरह असफल रहे जिसके चलते सीएम की टीम ने डॉ जी के अनेजा को एसएन प्रिंसिपल के पद से हटाकर निदेशालय चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ से संबद्ध कर दिया है। बताते चलें कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते सीएमओ मुकेश वत्स और एडीए हेल्थ डॉ ए के मित्तल पर भी कार्रवाई की गई थी।

वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं संभालने के लिए डॉ ए के आर्य को वाइस प्रिंसिपल बनाया गया है। डॉ प्रशांत गुप्ता को आइसोलेशन वार्ड का प्रभारी और डॉ जूही सिंघल को इमरजेंसी का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वही डॉ अजय अग्रवाल को शव प्रबंधन का प्रभारी बनाया गया है। एसएन मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का अतिरिक्त आइसोलेशन वार्ड बनाने की कवायद की जा रही है।

Related Articles