Home » कोरोना का नया हॉट स्पॉट बना आगरा सेंट्रल जेल, 10 कैदी निकले संक्रमित, सभी हुए क्वारन्टीन

कोरोना का नया हॉट स्पॉट बना आगरा सेंट्रल जेल, 10 कैदी निकले संक्रमित, सभी हुए क्वारन्टीन

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिला में सेंट्रल जेल कोरोना का तीसरा हब प्वाइंट बन गया है। यहां सबसे पहले पारस हॉस्पिटल उसके बाद में एसएन मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पाए गए थे, अब आगरा के सेंट्रल जेल में निरुद्ध कैदियों में लगातार पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ रही है। बताते चलें एक हफ्ते के अंदर सेंट्रल जेल में निरुद्ध दो कैदियों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने केंद्रीय कारागार में निरुद्ध अन्य कैदियों की स्पेलिंग भी कराई है। सामने आया है सेंट्रल जेल में निरुद्ध दस कैदी पॉजिटिव पाए गए है। इसे लेकर जेल प्रशासन से लेकर कैदियों में हड़कंप मचा हुआ है।

डीआईजी जेल लव कुमार ने बताया कि पिछले 2 माह के अंदर इन कैदियों के संपर्क में कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं आया। न ही यह कैदी पेशी पर गए और न ही किसी मुलाकाती ने इनसे मुलाकात की। ऐसे में यह संक्रमण कैसे फैला यह जांच का विषय है। मगर संभावना जताई जा रही है अभी कुछ दिन पूर्व केंद्रीय कारागार में निरुद्ध एक कैदी की तबीयत खराब हुई थी जिसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। संभावना जताई जा रही है कि यह कैदी एसएन मेडिकल कॉलेज से संक्रमित हुआ और उसके संपर्क में आने से बैरिक में अन्य कैदी भी संक्रमित हो गए।

डीआईजी जेल लव कुमार का कहना है कि 10 नए कैदियों की जो पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उसको लेकर जेल प्रशासन और एतिहात बरत रहा है। जेल में निरुद्ध कैदियों और जेल कर्मचारियों की भी सैंपलिंग कराई जा रही है और इन सभी के सैंपल केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं।

जेल प्रशासन के मुताबिक इन सभी कैदियों को जेल के अंदर ही क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। साथ ही साथ सभी पॉजिटिव कैदियों को अलग-अलग तरीकों में सोशल डिस्टेंसिंग में रखा जाएगा जिससे अन्य कैदियों को भी संक्रमित होने से बचाया जा सके।

Related Articles