Home » एसएन मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग को लगी कमीशनखोरी की दीमक, गिरने लगी टाइल्स

एसएन मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग को लगी कमीशनखोरी की दीमक, गिरने लगी टाइल्स

by admin
SN Medical College's new building got commissioned termites, tiles started falling

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर कमीशनखोरी की दीमक लगना शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग से गिरे टाइल्स ने निर्माण कार्य की पोल खोल दी है। टाइल्स गिरने से नीचे गुजर रहे कई लोगों की बाल-बाल जान बची है। इससे तीमारदारों में आक्रोश हैं और बिल्डर पर घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है।

चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री लालजी वर्मा द्वारा 5 सितंबर 2018 को एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी ब्लॉक एवं एलाइड स्पेशलिटी भवन का शिलान्यास किया गया था। लेकिन नई बिल्डिंग के निर्माण के 3 साल बाद ही उसमें कमीशन की दीमक लगना शुरू हो गई है। रविवार को एसएन मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग की दीवार से कई टाइल्स उखड़ कर फर्श पर गिर पड़े। इससे नीचे से गुजर रहे तीमारदार में अफरा-तफरी मच गई।

गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है, लेकिन टाइल्स के गिरने से बिल्डर द्वारा घटिया सामान का प्रयोग करने का खुलासा हुआ है। इससे पहले भी कई बार एसएन मेडिकल कॉलेज में पत्थर गिर कर इस तरह के हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद एसएन में कमीशन खोरी का खेल बंद नहीं हो पाया है।

Related Articles