Agra. आरबीएस कॉलेज बिचपुरी में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है तो वहीं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में पहुंच गए और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण पुलिस के आला अधिकारी और आरबीएस कॉलेज बिचपुरी के प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
यह है मामला:-
सूत्रों की मानें तो यह पूरा मामला भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच से जुड़ा हुआ है। रविवार को भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच था जिसमें भारत को पाकिस्तान से हार मिली थी। इसके बाद कुछ कश्मीरी छात्रों ने कॉलेज में जश्न मनाया था और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे। भारत में रहकर भारत से शिक्षित बनने वाले छात्र पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, यह सूचना जैसे ही भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी को हुई तो भाजपा युवा मोर्चा ने ऐसे छात्रों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।
स्क्रीनशॉट हो रहे हैं वायरल
आपको बताते चलें कि यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है। छात्रों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के बाद छात्रों ने सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को पाकिस्तान जीत की बधाई दी जिसके स्क्रीनशॉट तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
दी गयी तहरीर
इस पूरे मामले में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से तहरीर दी गई है जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई को भी अंजाम देने लगी। लेकिन आरबीएस कॉलेज प्रशासन के अधिकारी इस मामले को यही रफा-दफा करने की बात कहने लगे तो भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भड़क गए और कार्यवाही पर ही अड़े रहे।
छात्रों के खिलाफ हो रही है कार्यवाही
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदर्शन को देखते हुए आरबीएस कॉलेज बिचपुरी प्रशासन भी हरकत में आया और मामले को शांत करने के लिए उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत से कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है और छात्रों के सस्पेंशन लेटर ऑफिस भेजे जा रहे हैं।