Home » शादियों में जहरख़ुरानी की वारदातें बढ़ने पर पुलिस ने जारी किए आरोपियों के स्केच

शादियों में जहरख़ुरानी की वारदातें बढ़ने पर पुलिस ने जारी किए आरोपियों के स्केच

by admin
Sketches of the accused released by the police after the incidents of poisoning in weddings

Agra. शमशाबाद थाना क्षेत्र में शादी समारोह में जहर खुरानी कर लोगों को अपना निशाना बना रहे शातिर अभियुक्तों पर थाना पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों शादी समारोह में जहर खुरानी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिरों के थाना पुलिस ने स्केच जारी किए है। दोनों शातिरों के स्केच जारी करने के साथ ही पुलिस ने मोबाइल नंबर भी जारी किये हैं और लोगो से अपील की है कि अगर इन लोगों की सूचना मिले तो इन नंबरों 9454402761, 9454458020 9454458069, 9454408046 पर सूचित करें।

पिछले दो दिनों से शमशाबाद थाना क्षेत्र में शातिर अपराधियों ने दो अलग अलग शादी समारोह में जहर खुरानी कर वारदात को अंजाम दिया। ताजा मामला थाना शमशाबाद क्षेत्र के झारपुरा का है। जहाँ शातिरों ने लड़का पक्ष के लोगों को चाय पिलाई और आभूषणों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। आगरा के नगला विधीचंद थाना सदर निवासी अजय की शादी शमसाबाद क्षेत्र के गांव झारपुरा निवासी सोहन वीर की बेटी सर्वेश से तय हुई थी। शुक्रवार को अजय बरात लेकर गांव झारपुरा पहुंचा। बरात में दूल्हा समेत करीब 20 बराती थे। दुल्हन पक्ष ने बरातियों की खूब खातिर की। शादी की रस्में भी परंपराओं के साथ संपन्न हुई।

बताया जाता है कि रात लगभग 3 बजे एक युवक बाल्टी में चाय लेकर जनमासे में पहुंचा। उसने बारातियों को चाय पीने को दे दी। चाय पीने के बाद तीन बराती बेहोश हो गए। सुबह इस घटना से हड़कंप मच गया क्योंकि बेहोश लोगों के पास जेवरात का बैग था जो कि गायब था।

शमशाबाद पुलिस अब इन शातिरों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। इसी के चलते दो शातिरों के स्केच जारी किए है और लोगों से इन लोगों की सूचना देंने की अपील की है।

Related Articles