Home » कोरोना से ताजनगरी में बिगड़ने लगे हालात, आज आये 119 नए मामले

कोरोना से ताजनगरी में बिगड़ने लगे हालात, आज आये 119 नए मामले

by admin
Situation worsening in Coronation due to Corona, 119 new cases came today

आगरा। कोरोना की दूसरी लहर में अब ताजनगरी के हालात बिगड़ने लगे हैं। आज रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित के 119 नए मामले सामने आए हैं जबकि बीते दिन शनिवार को 102 मामले आए थे। हालांकि कोरोना पर रोकथाम लगाने के लिए जिला प्रशासन सख़्ती से नजर आ रहा है तो वहीं आगरा डीएम खुद सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए शहर वासियों को सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दे रहे हैं।

कोरोना की दूसरी लहर में न सिर्फ आगरा शहर बल्कि देहात क्षेत्रों से भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। साफ है कि कोरोना का यह नया स्ट्रेन पहले से ज्यादा खतरनाक है जिससे तेजी से समूह में लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसलिए कोरोना से बचने के लिए भीड़ या समूह में जाने से बचें, हमेशा फेस मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस बनाए रखें।

आगरा में अभी तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 11472 हो चुकी है जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 10609 है। कोरोना से अब तक 181 लोगों की मौत हो चुकी है। आगरा में अभी तक 659622 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

Related Articles