आगर। ‘मेरी बहन पर उसकी बुरी नीयत थी इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया इसमे क्या गलत है।’ यह कोई फिल्मी डायलॉग नही है बल्कि पुलिस की गिरफ्त में आये हत्यारोपियों का कबूला हुआ जुर्म है। बुधवार को आगरा पुलिस ने बाह थाना क्षेत्र के मौहल्ला अशोक नगर में युवक की हुई हत्या का खुलासा किया। इस हत्या में पुलिस के हत्ते दो हत्यारे चढ़े जबकि अभी एक फरार है। पुलिस की गिरफ्त में आये इस वारदात के मुख्य आरोपी भोलू ने इस वारदात को कबूला और कहा कि बहन पर बुरी नियत रखता था इसलिए मार दिया।
इस पूरे मामले का खुलासा एक प्रेसवार्ता के माध्यम से पुलिस के आलाधिकारियों ने किया। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस ने बताया कि बाह थाना क्षेत्र के अशोक नगर में एक खाली प्लाट में युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त सतीश पुत्र लालाराम के रूप में हुई जिसका मुकदमा क्षेत्रीय थाने में लिखा गया था। युवक के गले मे बिजली का तार था जिससे साफ था कि उसकी गला घोटकर हत्या की गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने भी नामजद मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी जांच पड़ताल को गयी तो प्रकाश में आया कि मुकदमे में नामजद लोग नही बल्कि भोलू नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ सतीश की हत्या की है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भोलू को अंबेडकर पार्क और शकील को उसके घर से गिरफ्तार किया है वही इनका तीसरा साथी नीरज फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तो से पूछताछ में पता चला है कि मृतक सतीश भोलू की बहन पर बुरी नीयत रखता था जिसका पता लगने पर भोलू ने सतीश की हत्या का प्लान बनाया। भोलू ने अपने साथी शकील और नीरज के साथ मिलकर प्रेस की केबिल से फंदा बनाया और उससे गला घोंट दिया और उसके शव को पास ही के खाली प्लॉट में फेंक दिया। अभियुक्तों की निशान देही पर गला घोंटने वाली केबिल भी बरामद कर ली गयी है।