Home » झूलेलाल जयन्ती पर राममय होगी सिंधुनगरी, हर तरफ लहराएंगी राम ध्वजाएं

झूलेलाल जयन्ती पर राममय होगी सिंधुनगरी, हर तरफ लहराएंगी राम ध्वजाएं

by pawan sharma

• राष्ट्रीय सिंधी महासंघ द्वारा झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में किया जाएगा आयोजन, श्रीराम व वरुण देव के नाम से सजेंगे तरुण द्वार
• झूलेलाल साईं की सैकड़ों ज्योतियों का यमुना मैया में विधि विधान से होगा विसर्जन, भंडारे और कीर्तन का होगा आयोजन

आगरा। 10 अप्रैल को सिंधी समाज के केन्द्रीय कार्यक्रम सिंधुनगरी महोत्सव में बल्केश्वर घाट को इस वर्ष राम ध्वजाओं से सजाया जाएगा। जगमग करती रोशनी, गुब्बारों और फूलों से दुल्हन की तरह सजी सिंधुनगरी इस वर्ष राममय नजर आएगी, जहां सिंध का नजारा होगा। राष्ट्रीय सिंधी महासंघ द्वारा झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित 26वां सिंधु नगरी महोत्सव में श्रीराम व वरुण देव (साईं झूलेलाल) के नाम से तरुण द्वार सजाए जाएंगे। भक्ति, संस्कृति और कला के संगम के भव्य सिंधुनगरी महोत्सव में राम दरबार भी सजेगा। वहीं भजन संध्या में समाज के कलाकारों द्वारा लोकगीत व भक्ति के स्वरों की राग यमुना किनारे पर बहेंगे। झूलेलाल जयन्ती के शुभ अवसर पर बहराणा साहब की पवित्र ज्योतियों से जगमगाएगा बल्केश्वर झूलेलाल घाट।

यह जानकारी सिंधी धर्मशाला, बल्केश्वर में आयोजित महोत्सव के आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में अध्यक्ष महेश कुमार सोनी, महासचिव मनोहर लाल हंस ने दी। बताया कि आगरा व आस-पास के क्षेत्रों की पंचायतों, धर्मशालाओं, मेला व बाजार कमेटियों की सैकड़ों भगवान झूलेलाल की ज्योतियों को झूलेलाल शोभायात्रा के उपरान्त सिंधुनगरी महोत्सव में लाए जाने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत होगा। नाव में बैठ यमुना मैया की बीच धारा में इन ज्योतियों को महन्तों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से विसर्जित किया जाएगा। संरक्षक श्याम भोजवानी ने बताया कि इस अवसर पर फूल बंगला सजाया जाएगा। सिंधी साहित्य के लिए कार्य करने वाली विभूतियों को सिंधु रत्न व सिंधुश्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष गिरधारीलाल करमचंदानी, नंदलाल आसवानी, रामचंद्र हंसानी, खेमचंद तैजानी, लक्की सालवानी, महेश मदनानी, राजा सुखनानी, हर्षिल भोजवानी,जतिन मंगलानी, नंदलाल,नरेश निरंकारी,मोहित सोनी, दादा शिवानी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment