Home » Lock Down Effect : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सैकड़ों की तादाद में पैदल ही घर जा रहे हैं लोग

Lock Down Effect : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सैकड़ों की तादाद में पैदल ही घर जा रहे हैं लोग

by admin

आगरा। कोरोना से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश लॉक डाउन कर दिया है। इस लॉक डाउन के कारण नोएडा, दिल्ली, जयपुर, गुड़गांव और तमाम शहरों में स्थित कम्पनियां भी पूरी तरह से 21 दिनों के लिए बंद हो गयी हैं। इन कंपनियों में उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों के लोग काम करते थे लेकिन कोरोना के चलते किये गए लॉक डाउन के कारण सभी कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है। फैक्टरी और कंपनियों के बंद होने के कारण यह सभी लोग अपने अपने घर जाने के लिए निकले तो उन्हें अपने गंतव्य पर जाने के लिए कोई वाहन नही मिला। इसके बाद ऐसे सभी कर्मचारी पैदल ही अपने घर जा रहे है।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ऐसे लोगों की अच्छी खासी तादात देखने को मिल रही है जो धीरे धीरे शहर में पहुँच रहे है और लॉक डाउन के बाद पैदल ही घर जाने के लिए निकल पड़े है। ऐसे ही लोगों से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि अभी तक वो 200 से 300 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके आगरा पहुचे है जिन्हें अभी फिरोजाबाद, मैनपुरी, सुल्तान पुर कन्नौज जैसे शहरों में जाना हैं। उन्हें पैदल ही अभी इन जिलों में जाना हैं क्योंकि लॉक डाउन के चलते कोई रोडवेज की सभी बस बंद है तो ट्रेन भी नहीं चल रही है जिसके कारण वो पैदल ही सफर करने को मजबूर है।

उनका कहना था कि काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूरा बाजार बंद है, इसलिए राह में जो व्यक्ति भोजन बांटने वाला मिल जाता है उसी से भोजन लेकर पेट की आग को बुझा रहे हैं। उनका कहना था कि पैदल चलने के कारण उनके पैरों में छाले पड़ गए है और सफर अभी खत्म नहीं हुआ है।

Related Articles