- श्रीखाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी में चल रहा है श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव
- चतुर्थ दिवस खेली गयी ब्रज की लट्ठामार होली, गोपी बधाई महोत्सव में झूमे भक्त
- मंदिर परिसर में प्रतिदिन सायं 7 से 9 बजे के मध्य खेली जा रही विभिन्न प्रकार की होली
आगरा। चेहरे पर घूंघट और हाथों में लट्ठ, कोई बना अपने कान्हा की गोपी तो किसी ने हुरियारा बन खाई लट्ठों की मार। प्रेम से पगी ये मार कर रही थी आनंद की बौछार। इस बौछार में जमकर भीखे जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में श्याम प्रेमी।
मंगलवार को श्रीखाटू श्याम जी मंदिर का नजारा बरसाना की रंगीली गली जैसा हो रखा था। गुलाल की भीनी सुगंध और रंगत के मध्यम श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अन्तर्गत लट्ठामार होली खेली गयी। साथ में गोपी बधाई महोत्सव में रसियों की मधुर तान भी छिड़ी। चंग और पखावज की थाप पर आज ब्रज में होली रे रसिया, होली खेलन आ जइयो बरसाने में… जैसे गीतों पर ब्रज की हुरियारन और हुरियारा बन हर भक्त झूम रहा था। चतुर्थ दिवस फाल्गुन विशेष श्रंगार सेवा राजीव नगाइच की ओर से थी और लट्ठमार होली का आयोजन मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास गोयल, मनीष गोयल, राजेश जैसवाल, रविशंकर अग्रवाल, अमित गोयल, कन्हैया लाल अग्रवाल, विपिन बंसल, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
रंगभरनी एकादशी पर पूरे दिन खुलेगा मंदिर
अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि ब्रज के आनंद में हर कोई सराबोर हो रहा है। 20 मार्च, बुधवार को रंगभरनी एकादशी के अवसर पर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। जिसे देखते हुए मंदिर के पट सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगे। दोपहर के समय एक घंटे के लिए साफ-सफाई हेतु पट बंद किये जाएंगे। करीब दो लाख से अधिक भक्त रंगभरनी एकादशी पर दर्शन के लिए पधारेंगे।