Home » वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर निर्मित श्री कृष्ण मंदिर की होगी भव्य प्राण प्रतिष्ठा, 7 दिन होंगे धार्मिक आयोजन

वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर निर्मित श्री कृष्ण मंदिर की होगी भव्य प्राण प्रतिष्ठा, 7 दिन होंगे धार्मिक आयोजन

by admin
Shri Krishna temple built on Vrindavan Parikrama Marg will have a grand life, religious events will be held for 7 days

आगरा। ‘वृंदावन परिक्रमा मार्ग रामनगर कॉलोनी स्थित आचार्य कुटी में नव निर्मित श्री कृष्ण मंदिरम जो कि दक्षिण भारत एवं उत्तर भारत की समन्वयात्मक शैली का परिचायक है। एवं आध्यात्मिक जगत की अनूठी धरोहर है। यह मंदिर साधक की भावना के अनुरूप नन्द की अनुभूति कराने वाला है।’ उक्त उद्गार स्वामी राम प्रपन्नाचार्य महाराज ने पत्रकार वार्ता में व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस सप्त दिवसीय श्री कृष्ण मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिदिन हरिनाम् संकीर्तन एवं यश महोत्सव, दक्षिण के अर्थकों द्वारा 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विधिवत वेद मंत्र उच्चार द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। 28 अप्रैल को अपराह्न 4 बजे से सांय 7 बजे तक संत सम्मेलन और 27 से 29 अप्रैल तक त्रिदिवसीय रासलीला का आयोजन होगा।

कार्यक्रम के समन्वयक आचार्य मधुसूदन एवं भानुदेवाचार्य ने बताया कि श्रीकृष्ण मंदिरम एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सभी कार्यक्रम आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी राम प्रपन्नाचार्य के नेतृत्व में और रंगनाथ मंदिर के अर्थक श्रीनिवास सम्पत्कुमार के आचार्यत्व में सम्पन्न होंगे। प्रतिदिन संत एवं अभ्यागत सेवा चलेगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से कार्यक्रमों में समय से सहभागिता करने का अनुरोध किया है।

पत्रकार वार्ता में शुक्राचार्य डा. रमेश चन्द्राचार्य महाराज, पंडित जगदीश नीलम, के के भारद्वाज, अर्जुन दास भक्तमाली आदि प्रमुख मौजूद रहे।

Related Articles