Home agra भक्तामर की आस्था, श्रद्धा, भक्ति का दिखा अनूठा संगम

भक्तामर की आस्था, श्रद्धा, भक्ति का दिखा अनूठा संगम

by admin

आगरा। रविवार को एमडी जैन इन्टर कॉलेज के आचार्य शान्तिसागर सभागार मे आर्यिका श्री अर्हंश्री माताजी ससंघ की प्रेरणा एवं सानिध्य मे आयोजित इन्टरनेशनल भक्तामर हीलर डा.अनीष जैन के साथ भक्तामर परिचर्चा मे लगा आस्था, श्रद्धा भक्ती का मेला भक्तामर के विभिन्न श्लोको व मन्त्रो से गुंजायमान होता रहा खचाखच भरा हॉल।

w

डा अनीष जैन ने भक्तामर के 8 काव्यो को लेकर ध्यान करात हुये प्रत्येक व्यक्ती के अन्दर परमात्मा का आभास कराया व आठो काव्यो के अलग अलग उच्चारण से शरीर के अलग अलग अंगों पर अष्ट प्रातिहार्य स्थापित कराया। आर्यिका अर्हंश्री माताजी ने 45 काव्य के उच्चारण के माध्यम लोगो मे आत्मबल बढाने की विधी एवं हीलिंग प्रकिया के बारे मे समझाया। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम अपने आप मे अनूठा दिखा।

इस अवसर पर डा अनीष जैन नागपुर के द्रारा आमन्त्रित अन्तरराष्ट्रीय गौरक्षा संघ के प्रतिनिधी,फिरोजाबाद, मथुरा, वृंदावन से भी पधारे उसी मे से मथुरा की साध्वी महिमा प्रभावित होते हुये कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीन शास्त्र परम्परा और मन्त्र शक्ति से परिचय कराने का यह अनूठा ढंग हे और इसको आज हमे सभी को अपनाने की आवश्यकता है।

माताजी के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य राजेन्द्र जैन एडवोकेट और उनकी धर्म पत्नी को मिला,शास्त्र भेंट जितेन्द्र रेखा जैन,जिनवाणी परिवार , राकेश जैन,आदि को मिला|

इस अवसर पर प्रदीप जैन PNC, जितेन्द्र जैन,जगदीश प्रसाद जैन, कमल जैन ऐडवोकेट,राजेन्द्र जैन एडवोकेट,दिलीप जैन उत्तम उद्योग,सुनील जैन सिंघई,निर्मल जैन मोठ्या,महीपाल जैन,सुनील जैन ठेकदार,राजकुमार गुड्डू समेत समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे

अनिल रईस, महेशचन्द जैन,अनिल एफ सी आई, हरिश्चन्द्र जैन नायक,नरेश लुहाडिया,सुरेश पाध्ड्या, समकित जैन,मनोज बूरा ने अतिथीयो का स्वागत किया।
कार्यक्रम की सुन्दर व्यवस्था अंकेश जैन के निर्देशन मे ट्रान्स यमुना बालिका मन्डल समेत युवाओं ने संभाली। संगीत एवं स्वर श्रीमती शशी पाटनी एव मानसी जैन दिया| मंच का संचालन मनोज बाकलीवाल ने संभाला|

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: