कमर्शियल LPG के बाद अब डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर के दाम में भी इजाफा कर दिया गया है। शनिवार को 14.2 किलोग्राम के डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। यह वृद्धि शनिवार यानी 7 मई 2022 से ही प्रभावी हो गई है। इससे पहले घरेलू एलपीजी के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़े थे। अप्रैल माह में इस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ था।
घरेलू एलपीजी सिलिंडर 50 रुपये और महंगा हो गया है। अब 14.2 किलो के घरेलू सिलिंडर की कीमत 962.50 रुपये से कीमत बढ़कर 1012.50 रुपये हो गई है। घरेलू सिलिंडर महंगा होने से आम जनता पर सीधा असर पड़ा है। वहीं 19 किलोग्राम के व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत में 10 रुपये की कमी आई है। यह 2398 रुपये की जगह अब 2388 रुपये मिलेगा।
ऑल इंडियन गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स आगरा संभाग के अध्यक्ष विपुल पुरोहित ने बताया कि 14.2 किलो के घरेलू सिलिंडर की कीमत बढ़ने पर अब यह 1012.50 रुपये का मिलेगा। 19 किलो के व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत में 10 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि व्यावसायिक सिलिंडर पर एक फरवरी से एक मई तक करीब 450 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी थी। तीन महीने बाद अब 10 रुपये की मामूली राहत मिली है।