Agra. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद खेल स्पर्धा में एक महिला खिलाड़ी ने एक नहीं बल्कि चार-चार पदक हासिल किए। इस खिलाड़ी ने तो पुरुष खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया। इस बालिका ने सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में आयोजित हुई दौड़ की विभिन्न कैटेगरियों में प्रतिभाग किया। उसमें से तीन कैटेगरी में तो गोल्ड और एक में रजत पदक हासिल किया। इस बालिका की प्रतिभा को देखकर सभी लोग काफी उत्साहित नजर आए और भविष्य की बेहतरीन धावकों में से उन्हें एक बताया।
चार पदक पाकर उत्साहित दिखी खिलाड़ी
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद खेल स्पर्धा में 4 पदक जीतने वाली यह बालिका खिलाड़ी फतेहपुर सीकरी के छोटे गांव खेड़ा कोलाई निवासी शिवानी दिवाकर है। इस बालिका खिलाड़ी ने 1600, 400, 200 और 100 मीटर की कैटेगरी में हुई दौड़ में प्रतिभाग किया था। हर उम्र के धावक के साथ दौड़ती हुई इस बालिका ने चारों दौड़ में पदक हासिल किए। इसमें से तीन गोल्ड और एक रजत पदक हासिल किया। एक साथ चार चार पदक पाकर यह महिला खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आई।
विशेष सम्मान से सम्मानित किया
शिवानी दिवाकर की बेहतरीन खेल प्रतिभा को देखते हुए सांसद राजकुमार चाहर ने शिवानी दिवाकर को विशेष सम्मान से सम्मानित किया। आयोजकों की ओर से शिवानी दिवाकर को 4 पदक तो दिए ही गए सर्टिफिकेट भी दिया गया लेकिन सांसद राजकुमार चाहर का मन नहीं भरा। इसके बाद उन्होंने नगद पुरस्कार के रूप में शिवानी दिवाकर को ₹21000 सहयोग राशि के रूप में दिए और अपने धावक प्रतिभा को और ज्यादा निखारने पर जोर दिया।
पीटी उषा से मिली है प्रेरणा
देश की सर्वश्रेष्ठ धावक पीटी उषा है। शिवानी दिवाकर कहती है कि बेहतरीन धावक बनने की प्रेरणा उन्हीं से मिली है। वह पीटी ऊषा की तरह ही देश की सबसे बेहतरीन और तेज धावक बनना चाहती हैं। यही उनका सपना भी है। वह प्रतिदिन सुबह उठकर गांव में दौड़ लगाती हैं। आज इसी कारण उन्होंने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार चार पदक हासिल किए हैं।
परिवारी जन भी दिखे उत्साहित
सांसद खेल स्पर्धा के दौरान शिवानी दिवाकर के परिजन भी साथ मौजूद रहे। जब बेटी को एक नहीं बल्कि चार चार पदक जीते हुए देखा तो उनका भी खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा कि बेटी अद्भुत प्रतिभा के धनी है। दौड़ में शुरू से ही इसकी रूचि थी और आज एक बेहतरीन धावक के रूप में उभरकर सभी के सामने आ रही है। बेटी का सपना है कि वह देश की बेहतरीन धावक पीटी उषा की तरह ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें। परिवार का हर सदस्य इस बेटी के साथ खड़ा हुआ है।