Home » शब्बीर अब्बास ने किया नामांकन दाखिल, कई समर्थक कांग्रेस छोड़ बसपा में हुए शामिल

शब्बीर अब्बास ने किया नामांकन दाखिल, कई समर्थक कांग्रेस छोड़ बसपा में हुए शामिल

by admin
Shabbir Abbas files nomination, many supporters left Congress and joined BSP

Agra. नामांकन के आखिरी दिन नामांकन करने के लिए आगरा उत्तरी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शब्बीर अब्बास अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर मुस्लिम समाज व बसपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला से लाद दिया और उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत बसपा प्रत्याशी शब्बीर अब्बास ने जिला मुख्यालय में नामांकन किया। नामांकन करने के बाद बसपा प्रत्याशी शब्बीर अब्बास काफी उत्साहित नजर आए। उनके नामांकन करने के बाद उनके समर्थक भी उत्साहित नजर आ रहे थे और उत्साह से लबरेज थे।

नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए शब्बीर अब्बास ने बताया कि उनकी विधानसभा में हिंदू मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोग रहते हैं। आपसी भाईचारा जो इस आगरा की धरोहर है, उसे बरकरार रखना उनकी प्राथमिकता है। अगर आपसी विवाद और जातिवाद खत्म हो जाएगा तो चारों ओर भाईचारा नजर आएगा और उसके बाद ही विकास की लहर शुरू हो पाएगी।

नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए बसपा प्रत्याशी शब्बीर अब्बास ने भाजपा पर निशाना साधा। उनका कहना था कि भाजपा के विधायक इस विधानसभा में कई दशकों से हैं लेकिन इस विधानसभा के दलित, पिछड़े, अति पिछड़े मोहल्ले आज भी विकास के लिए तरस रहे हैं। इन क्षेत्रों में विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता है। क्योंकि अभी तक जो विधायक रहे उन्होंने से उन लोगों के लिए कार्य किया जो संपन्न थे।

शब्बीर अब्बास पहले कांग्रेस में थे लेकिन अब बसपा से उत्तरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। शब्बीर अब्बास के समर्थक जो कांग्रेस में थे, उनके नामांकन के दौरान उन्होंने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बसपा में शामिल हो गए। अपने समर्थकों का पूरी तरह से समर्थन मिलने से शब्बीर अब्बास भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनके जो समर्थक शामिल हुए हैं वह भी मुस्लिम समाज से हैं इसलिए उनकी ताकत अब दुगनी हो चली है।

नामांकन के दौरान बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल, मुख्य सेक्टर प्रभारी संतोष आनंद, छावनी प्रत्याशी भारतेंद्र अरुण, बसपा शहर अध्यक्ष कामरान अहमद, रवि भारतीय, मनोज प्रकाश, रईस अब्बास, मनु प्रकाशनासिर अब्बासी एडवोकेट, आकिल अब्बास, जमील खान, मान पाल सिंह, अमन वर्मा, असलम अब्बास, विजय चौधरी हारून, पुरुषोत्तम निषाद, महाराज सिंह राजपूत, शानूकुरेशी, इकबाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles