Home » घुटने व जोड़ों के दर्द के मरीजों के लिए ‘सेवा आगरा’ ने लगाया नि:शुल्क शिविर, 50 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

घुटने व जोड़ों के दर्द के मरीजों के लिए ‘सेवा आगरा’ ने लगाया नि:शुल्क शिविर, 50 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

by admin
'Sewa Agra' organizes free camp for knee and joint pain patients, more than 50 patients benefited

आगरा। सामाजिक संस्था सेवा आगरा द्वारा रविवार को न्यू राजा मंडी कॉलोनी स्थित ‘अपना घर सेवा समिति’ परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में आगरा एवं आसपास के छह दर्जन से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। इनमें अधिकतर घुटनों एवं जोड़ों के दर्द, नसों में दर्द, हाथ-पैरों के सुन्न होने, चलने व उठने-बैठने में तकलीफ और पैरों में सूजन आदि तकलीफ से परेशान लोग शामिल थे।

शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के पूर्व वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन व आइवी हॉस्पिटल मोहाली के हैड डॉ. भानु सलूजा ने एक्स-रे, एमआरआई और अन्य पुरानी जाँचें देखकर मरीजों को दवाइयों एवं व्यायाम सहित उचित परामर्श दिया ताकि उनको न केवल जोड़ों और घुटनों के दर्द से आराम मिले बल्कि जोड़ों और घुटनों की उम्र भी बढ़ सके।

टीएमटी तकनीक के बारे में किया जागरूक

ज्यादा तकलीफ वाले मरीजों को डॉ. भानु ने खुद के द्वारा ईजाद की गई टीएमटी तकनीक द्वारा घुटना प्रत्यारोपण की सलाह दी। इस तकनीक के बारे में मरीजों को जागरूक करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि टीएमटी तकनीक से घुटना प्रत्यारोपण बहुत आसान हो गया है। इसमें न्यूनतम रक्त क्षति के साथ छोटा चीरा लगता है। मात्र 15 से 20 मिनट में सर्जरी हो जाती है। सर्जरी के दूसरे दिन मरीज बिना सहारे के चलने लगता है। तीसरे दिन सीढ़ियाँ चढ़ सकता है। इस तकनीक से मरीज को कोई इंफेक्शन भी नहीं होता।

'Sewa Agra' organizes free camp for knee and joint pain patients, more than 50 patients benefited

इस शिविर में डॉ. भानु के साथ डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. मनीष गुप्ता, ललित शर्मा और राजेश पांडे ने मरीजों को अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। वहीं इस मौके पर सेवा आगरा के संस्थापक-अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी मुरारी लाल गोयल ‘पेंट’, संस्थापिका सुमन गोयल और अंबुज अग्रवाल ने सभी व्यवस्थाएँ सँभालीं। अजय बंसल, अमरीश चंद्र, हरेश चंद्र अग्रवाल, गिर्राज किशोर अग्रवाल और कुमार ललित का भी सहयोग रहा।

Related Articles