आगरा। सुनो…उसके ऊपर अब ईनाम घोषित हो चुका है। उसके पैरों में गोली मार नहीं पड़ेगी तभी उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। पिटाई भी होगी, अगर इससे बचना है तो सेटिंग से उसे हाजिर करा दो बच जाएगा, वरना…. और कल शाम तक ₹50 हज़ार की भी व्यवस्था करा देना। मैं अधिकारियों से इस मामले में बात कर लूंगा……
यह वायरल हुए एक ऑडियो के कुछ अंश है। वायरल हुआ ऑडियो अछनेरा थाना प्रभारी का बताया जा रहा है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जाता है कि वायरल हुआ ऑडियो करीब 1 महीने पहले का है। इसमें अछनेरा सर्किल का एक थाना प्रभारी खनन माफिया लोकेश और सत्तो के पक्षकारों से सेटिंग की बात करते हुए सुनाई दे रहा है। लगभग 17 मिनट के इस ऑडियो में खनन से जुड़े एक अपराधी के पक्षकारों की थाना प्रभारी से बातचीत हो रही है। अपराधी के पक्षकार सेटिंग की बोल रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी लोगों से कह रहे हैं कि उसके ऊपर ईनाम घोषित हो चुका है। पुलिस कभी भी उसे पकड़ सकती है, जब पकड़ेगी तो उसके पैर में गोली मारेगी, इसके बाद पिटाई भी लगाएगी। इस पर खनन माफिया के पक्षकार थाना प्रभारी से इससे बचने का रास्ता पूछते है तो थाना प्रभारी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सेटिंग से हाजिर कराओ और सेवा के तौर पर ₹50 हज़ार की व्यवस्था करो। मैं अधिकारियों से बात करता हूं। खनन माफिया के पक्षकारों को भरोसे में लेने के बाद दो दिन में व्यवस्था और वकीलों के चक्कर मे न पड़ने की सलाह देते हुए भी थाना प्रभारी इस ऑडियो में सुनाई दे रहे है।
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद आईजी रेंज आगरा ने इस ऑडियो को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच करा रहे हैं जिससे इस ऑडियो की सत्यता का पता चल सके।