Home » नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में वरिष्ठ जन संघर्ष समिति ने खोला मोर्चा

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में वरिष्ठ जन संघर्ष समिति ने खोला मोर्चा

by admin

आगरा। मोदी सरकार द्वारा लाये जा रहे नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति आगरा ने भी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति ने शहर कांग्रेस कार्यालय कलेक्ट्री से जुलूस निकाला और कलक्ट्रेट के गेट पर इस बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस बिल के विरोध में समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और नागरिकता संशोधन बिल की प्रतियां जला अपना आक्रोश व्यक्त किया।

इस अवसर पर संघर्ष समिति के संरक्षक हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी ने कहा कि मोदी सरकार देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटकर बाबा साहब के संविधान का अपमान कर रही है जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

समिति के जिलाध्यक्ष पण्डित संजय शर्मा बित्थरिया और फायर ब्रांड नेता भानु भदौरिया ने कहा कि इस समय देश में झूठ और लूट की राजनीति चल रही है। देश में आर्थिक मंदी और मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। महिलाएं और छोटी छोटी बच्चियां आज देश और प्रदेश में असुरक्षित महसूस कर रही है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। इस ओर तो सरकार का ध्यान नहीं है।

कांग्रेस नेत्री रेखा मल्होत्रा और प्रभलीन कौर का कहना था कि इस विधेयक के बहाने देश में एक बार फिर विघटनकारी शक्तियां सक्रिय हो गई हैं। उनका कहना था कि देश में सिर्फ बाबा भीमराव अम्बेडकर का संविधान चलेगा न कि देश के लोगों में जहर घोलने वाला आरएसएस का संविधान। हम लोग आरएसएस के संविधान को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे।

मीडिया प्रभारी नदीम नूर ने कहा कि इस विधेयक पर तो अमेरिका ने भी कड़ी टिप्पणी की है। केंद्र सरकार सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए देश को एक बार फिर हिन्दू मुसलमान में बांटना चाहती है। बीजेपी सरकार को यदि किसी को निकालना है तो वो जनता में बार बार परोसा जाने वाला उनका झूठ है उसे देश से बाहर निकलना चाहिए।

समिति के कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि समाज में जहर घोलने वाले इस बिल का वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति आगरा सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जारी रखेगी और इस विधेयक के विरोध में बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहेगी।

इस दौरान हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी, भानु भदौरिया पण्डित संजय शर्मा, यशपाल राणा, नदीम नूर, इरफान कुरैशी, मोहसिन काजी, डॉ एस पी माथुर, रेखा मल्होत्रा प्रभलीन कौर, शालू गौतम, मीना वर्मा मौजूद रही।

Related Articles