Home » वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति ने लगाई चौपाल, पार्टी हाईकमान पर निष्कासन वापस लेने का डाला दवाब

वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति ने लगाई चौपाल, पार्टी हाईकमान पर निष्कासन वापस लेने का डाला दवाब

by admin

आगरा। वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति द्वारा रविवार को जनता की अदालत हनुमान मंदिर, हनुमान नगर जगदीशपुरा आगरा पर लगाई गई। इस जनता की अदालत में कांग्रेस से निष्काषित कंग्रेसियों ने अपना पक्ष रखा और जनता से पार्टी के इस फैसले पर राय जानी।

जनता की अदालत को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संरक्षक हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस संगठन को कमजोर नहीं बनने दिया जाएगा। कुछ लोग काँग्रेस को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। उन सभी को उनका आईना दिखाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष अरविंद दौनरिया ने कहा कि कानूनी लड़ाई के साथ ही अब समिति पूरे शहर में अपने साथ हुए अन्याय को उजागर करेगी।

जनता की इस अदालत में पंडित संजय शर्मा को इस समिति को धार देने के लिए समिति का जिलाध्यक्ष चुना गया है जो इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष पंडित संजय शर्मा ने क्षेत्र की जनता को यकीन दिलाया कि जिस प्रकार वह अपने क्षेत्र की जनता की लड़ाई को लड़ते हैं उसी प्रकार अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की इस लड़ाई को अपने क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर लड़ेंगे।

नदीम नूर ने कहा कि हाईकमान कि इस प्रकरण पर चुप्पी से आगरा में एक गलत संदेश जा रहा है। किसी भी जांच एजेंसी से जांच करा पार्टी में छिपे घर के भेदियो को चिन्हित कर उन्हें दंडित करें। भानु भदोरिया ने कहा कि जिन लोगों को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए था उनको तो गले लगाया जा रहा है और जो लोग सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं उनको बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।

जनता की अदालत का संचालन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि हाईकमान इस प्रकरण में दोषियों की पहचान कर उन्हें दंडित करें।

अयूब अहमद, मुन्ना मिश्रा, कपिल गौतम, मनीष जुम्मानी ने कहा कि वह अपने इन संघर्षशील साथियों की हौसला अफजाई करने के लिए आए हैं। पार्टी उन्हें भी चाहे तो निष्कासित कर सकती है।

इसके साथ ही क्षेत्र में रहने वाले किन्नर गुरु मुकेश किन्नर ने कहा कि यदि कांग्रेस से निष्कासित 12 नेताओं की बहाली नहीं की गई तो फिर इस संघर्ष की कमान आगरा में किन्नर अपने हाथ में लेंगे जो कांग्रेस के दलालों को बहुत भारी पड़ेगा।

इस मौके पर कपिल गौतम, मनीष जुमानी, इरफान कुरेशी, शानू कुरेशी, मोहम्मद मुस्तकीम, संजय यादव, राकेश अग्रवाल, अयूब अहमद आदि मौजूद रहे।

Related Articles