आगरा। CAA के समर्थन में गुरुवार को कोठी मीना बाजार मैदान में होने वाली बीजेपी की रैली को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा की CAA के समर्थन में होने वाली जनसभा को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति आगरा की एक आवश्यक बैठक समिति के जिलाध्यक्ष पण्डित संजय शर्मा की अध्यक्षता में हनुमान नगर जगदीशपुरा पर सम्पन्न हुई। बैठक में सभी ने मिलकर भाजपा की इस रैली का विरोध करने पर सहमति जताई। यह तय किया गया कि वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति आगरा के सभी सदस्य कोठी मीना बाजार मैदान पर काले गुब्बारे उड़ाकर और भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे।
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए पण्डित संजय शर्मा ने कहा कि इस समय देश और प्रदेश में दो तरह के कानून चल रहे हैं। बीजेपी के लिए कुछ और तो विपक्ष के लिए कुछ और चल रहा है। आगरा में धारा 144 लागू होने के बावजूद बीजेपी की रैली होना उनकी इस बात को बल देता है।
संजीव कुमार सिंह एडवोकेट, कांग्रेस नेत्री रेखा मल्होत्रा और डॉ एस पी माथुर ने संयुक्त रूप से कहा कि नागरिकता संसोधन एक्ट के जरिये बीजेपी देश में अपना छुपा एजेंडा लागू कर देश की एकता और अखंडता को तोड़ना चाहती है।
समिति के मीडिया प्रभारी नदीम नूर ने कहा कि देश की बुनियाद सर्वधर्म सदभाव के खम्बों पर टिकी है। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई रूपी ये चार खम्बे देश के सर्वधर्म सदभाव के नारे को बल देने के लिए काफी है जिसे बीजेपी अपने कुत्सित इरादों से खंडित करने का प्रयास कर रही है। नदीम नूर ने समिति के सभी कार्यकर्ताओं से और जनता से जो इस काले कानून के विरोध में हैं, अपील की है कि कल 12 बजे श्रीरामदूत हनुमान मंदिर हनुमान नगर जगदीशपुरा आगरा पर एकत्रित हों। यहीं से सभी लोग काले गुब्बारे उड़ाते हुए और काले झंडे हाथ में लेकर रैली स्तर पर पहुंचेंगे और CAA का विरोध करेंगे।
बैठक में संजय शर्मा, संजीव कुमार सिंह एडवोकेट, रेखा मल्होत्रा, नीरज पण्डित, डॉ एस पी माथुर, इरफान कुरैशी, मोहसिन काजी, बिट्टू पण्डित, सोनू शर्मा, आसिफ, हाशिम, विनोद कुमार, अजय शर्मा, शैलेन्द्र चौधरी, शानू कुरैशी, इसरार मौजूद रहे।