Home » होम्योपैथी दिवस के उपलक्ष्य में होटल अमर में आज सेमिनार का आयोजन, नए कीर्तिमान की मिलेगी जानकारी

होम्योपैथी दिवस के उपलक्ष्य में होटल अमर में आज सेमिनार का आयोजन, नए कीर्तिमान की मिलेगी जानकारी

by admin
Seminar organized today at Hotel Amar on the occasion of Homeopathy Day, will get information about new records

आगरा। होम्योपैथिक दिवस के उपलक्ष्य में आरोग्य भारती एवं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजीशियन की ओर से होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है। आरोग्य भारती एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन संस्था की ओर से होटल अमर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि आज 10 अप्रैल को होटल अमर में ही एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है। यह सेमिनार होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति पर होगी जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एत्मादपुर विधायक डॉक्टर धर्मपाल से होंगे। इस सेमिनार का शुभारंभ डॉ अशोक वासन, राष्ट्रीय संगठन सचिव आरोग्य भारती करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में डॉक्टर विजय कुमार पुष्कर संयुक्त सचिव होम्योपैथिक निदेशालय उत्तर प्रदेश मौजूद रहेंगे।

संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र सिंह और आरोग्य भारतीय के सदस्यों ने बताया कि सुबह 10 बजे से यह सेमिनार शुरू होगा जो लगभग शाम 5 बजे तक चलेगा। इस सेमिनार में डॉक्टर दीपक शर्मा जो दिल्ली से हैं, वह होम्योपैथिक क्षेत्र में हो रहे शोध पर अपना शोध भी प्रस्तुत करेंगे साथ ही होम्योपैथी विधा में नए-नए स्थापित हो रहे कीर्तिमान की जानकारी देंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के लोगों ने बताया कि होम्योपैथी एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो व्यक्ति की बीमारी को धीरे-धीरे खत्म करती है लेकिन उसे जड़ से खत्म कर देती हैं जिससे व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो सके। उतना ही नहीं होम्योपैथी कई ऐसी असाध्य रोगों का भी संपूर्ण इलाज कर देती है जिसका वैज्ञानिक पद्धति नहीं कर सकती।

Related Articles