Home » देखिए आगरा के इस गाँव में देश की सेवा करने का जुनून, रिटायर्ड जवान देते हैं युवाओं को ट्रेनिंग

देखिए आगरा के इस गाँव में देश की सेवा करने का जुनून, रिटायर्ड जवान देते हैं युवाओं को ट्रेनिंग

by admin

आगरा में एक गांव ऐसा है जहां देश सेवा करने के लिए लगभग हर घर से एक जवान सेना में भर्ती है, ये गांव देश सेवा की एक मिसाल है। शहर से लगभग 15 किमी. की दूरी पर स्थित अटूस गांव में देशसेवा करने का जज्बा देखने को मिलता है। गांव के युवाओं के मन बचपन से ही देशसेवा की भावना पैदा है। यहां के युवाओं का शुरू से एक ही सपना रहता है कि वह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करे, इसलिए शुरू से ही युवक सेना की तैयारी में लग जाते हैं। इस गांव की आबादी लगभग 8 हजार है और वर्तमान में भी करीब 800 से 850 जवान सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं।

गांव के ही रिटार्यड सैन्य कर्मी गांव के युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे है। युवाओं का कहना है कि उन्हें आर्मी की वर्दी ही चाहिए, इसलिए लगातार तैयारी कर रहे हैं। जो बात आर्मी की वर्दी में है वो किसी और सर्विस में नहीं है। हम इस वर्दी को पहनकर देशसेवा करना चाहते हैं। हमारे गांव के नायब सूबेदार दशरथ सिंह थे जो सन 2000 में पाकिस्तान से लड़ाई में शहीद हुए थे बस तब से ही गांव में आर्मी में भर्ती होने का जुनून यहां के युवाओं में चढ़ा हुआ है। हम रोजाना कड़ी मेहनत करते है ताकि आर्मी में भर्ती होकर देशसेवा कर सके।

गांव के युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे रिटायर्ड हवलदार 9 पैरा कमांडो सुदामा सिंह कहना है कि गांव के युवाओं में आर्मी के लिए जोश है, देशसेवा की भावनाएं हैं। क्योंकि वह ख़ुद आर्मी में रह चुके हैं इसलिए वे रोजाना युवाओं को वैसे ही ट्रेनिंग देकर तैयार कर रहे हैं जैसे आर्मी में दी जाती है। गांव के करीब 850 जवान देश सेवा में लगे हुए हैं। बाकी गांव के नौजवान भी पूरी तैयारी कर हैं, सभी का एक ही सपना है कि आर्मी में जाकर देशसेवा करनी है ।
[12:49, 8/14/2020] satendraagra111: आगरा। वा

Related Articles