Home » होली त्यौहार को लेकर रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा, सादा वर्दी में ट्रैन में घूम रहे हैं जवान

होली त्यौहार को लेकर रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा, सादा वर्दी में ट्रैन में घूम रहे हैं जवान

by admin

आगरा। होली के पर्व के चलते ट्रेनों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। शरारती तत्व या फिर जहरखुरान किसी वारदात को अंजाम देकर कही रेलयात्रियों के सफर को खराब न कर दे और कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर आरपीएफ और जीआरपी ने रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है तो ट्रेनों में चेकिंग दल को बढ़ाया गया है जो लागातार चेकिंग कर संदिग्ध पर निगाहें बनाये हुए हैं। आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है।

रविवार को इस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां सीओ जीआरपी ने अधीनस्थों के साथ चेकिंग की। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त चेकिंग टीम ने डॉग स्कॉयड के साथ आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, पार्किंग सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के अंदर चेकिंग की और संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की।

सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन का कहना था कि होली पर्व को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है। अत्यधिक भीड़ होने के चलते शातिर वारदात की फिराक में रहते हैं। खुराफाती तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाती है। आगरा कैंट के साथ आगरा फोर्ट, राजा की मंडी, मथुरा, टूंडला रेलवे स्टेशन पर खास सतर्कता बरती जा रही है। आरपीएफ के केंद्रीय फोर्स को भी रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया गया है। सादा कपड़ों में भी जवान तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से मोनेटरिंग की जा रही है। कुलियों, वेंडरों और रेल कर्मचारियों को भी सचेत किया जा रहा है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत जीआरपी या आरपीएफ को दे। ऑटो और टैक्सी चालकों को भी सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

Related Articles