Home आगरा सेक वॉरियर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए बाहुबली को दी जबरदस्त शिकस्त

सेक वॉरियर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए बाहुबली को दी जबरदस्त शिकस्त

by admin

आगरा। एब्रोस आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के सीजन-10 में आज तीसरे और चौथे दिन भी सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाईनल में पहुंचाने की कोशिश करते दिखे। तीसरे दिन के मुख्य अतिथि रामसकल गुर्जर पूर्व स्पोर्ट्स मंत्री और डॉ महिमा उपाध्याय ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर पहली टाई का शुभारंभ कराया।

एब्रोस ए बी पी एल, सीजन- 10 में आज की पहली टाई में टीम टीसा और सैक वारियर्स के मध्य खेला गया। जिसे टीम टीसा से बेहद संघर्ष पूर्ण मुकाबले में इंस्पीरेशन स्ट्राइकर ने 8-7 से टाई अपने नाम की।

पहला मैच मिक्सड डबल्स में टीम टीसा के विवेक और राधा की जोड़ी ने इंप्रेशन इंस्पिरेशन स्ट्राइकर दक्ष गौतम और समृद्धि की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा कर शुरुआत की। दूसरे मैच मेंस डबल्स फर्स्ट में टीम टीसा के सुमित और अक्षत की जोड़ी को इंप्रेशन स्ट्राइकर के दक्ष गौतम व सार्थक की जोड़ी ने पलटवार करते हुए एकतरफा मुकाबले में बहुत आसानी से 3-0 से हराया। तीसरे मैच 60+ मेंस डबल्स में इंस्पिरेशन स्ट्राइकर के राहुल गोगिया व सार्थक की जोड़ी ने अपना दम दिखाते हुए टीम टीसा के निखिल व विवेक की जोड़ी को 3-0 से हराया।

चौथे मैच मेंस डबल्स सेकंड में टीम टीसा के नंदी व मयंक की जोड़ी को इंस्पिरेशन स्ट्राइकर के व्यास व अब्दुल की जोड़ी ने 2-1 से हराया। पांचवें मैच 70+ मेंस डबल्स में टीम टीसा के राजीव व नंदी की जोड़ी ने अच्छा गेम खेलते हुए टीम इंस्पिरेशन स्ट्राइकर के नीरज व दिनकर की जोड़ी को 3-0 से हराया।

दूसरी टाई के मुख्य अतिथि स्वतंत्र कुमार (डायरेक्टर ऑफ हॉस्पिटल नवल किशोर, आगरा) ने दिन के दूसरी टाई के मैन ऑफ द मैच सार्थक को किट बैग देकर सम्मानित किया। एब्रोस ए बी पी एल, सीजन- 10 में आज की दूसरी टाई में टीम टीसा का जलवा देखने को मिला। टीम टीसा ने शानदार खेल दिखाते हुए सैक वॉरियर्स को 9-6 से शिकस्त दी।

पहला मैच मिक्सड डबल्स में टीम टीसा विवेक व राधा की जोड़ी ने सैक वॉरियर्स के आयुष व पलक की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 2-1 से हरा कर शुरुआत की। दूसरे मैच 70+ मेंस डबल्स सेकंड में सेक वॉरियर्स प्राणवेंद्र और अमित की जोड़ी ने टीम टीसा के सुमित व राहुल पालीवाल की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया।

तीसरे मैच मेंस डबल्स सेकंड में टीम टीसा के नंदी व मयंक की जोड़ी को अपना दम दिखाते हुए टीम सेक वॉरियर्स के आयुष व प्रणव की जोड़ी 3-0 से हरा दिया।

चौथे मैच मेंस डबल्स फर्स्ट में फिर से पलटवार करते हुए टीम टीसा के विवेक व हिमांशु की जोड़ी ने सेक वॉरियर्स के धारिया व अनुज की जोड़ी को 3-0 से हरा कर अपनी टीम को 6 अंक बराबर पहुंचा कर टाई को पांचवे मैच को निर्णायक स्थिति में ला दिया।

पांचवें मैच 60+ मेंस डबल्स में सेक वॉरियर्स के दीपक व मनीष की जोड़ी को आसानी से खेलते हुए टीम टीसा के नंदी व निखिल की जोड़ी ने 3-0 से हराकर अपनी टीम का स्कोर 9 अंक तक पहुंचाने में कामयाब रहे। टीम टीसा ने अपने कदम फाइनल तक पहुंचने लिए मजबूती से आगे बड़ गई है।

निर्णायक मंडल में एम. पी. भल्ला, उपेंद्र जोशी, अंजली जोशी एवं वर्षा चाहर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर दीपक गोयल, विकास शर्मा, सुरेंद्र राठौर, राकेश शर्मा, विजय गौर, बैडमिंटन संघ आगरा के अध्यक्ष विनोद सीतलानी, कोषाध्यक्ष आसिफ अली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: