Home » न्यू आगरा हॉस्पिटल के बाहर से स्कॉर्पियो हुई चोरी, क्रेटा कार से आए थे चोर

न्यू आगरा हॉस्पिटल के बाहर से स्कॉर्पियो हुई चोरी, क्रेटा कार से आए थे चोर

by admin
Scorpio stolen from outside New Agra Hospital, thieves came from Creta car

Agra. न्यू आगरा हॉस्पिटल के बाहर से अज्ञात चोर एक मरीज के तीमारदार की स्कॉर्पियो कार चोरी कर कर ले गए। मरीज के तीमारदार को सुबह जागने पर हॉस्पिटल के बाहर से कार चोरी होने की जानकारी हुई। कार न मिलने पर पीड़ित ने हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो तीन अज्ञात चोर स्कॉर्पियो गाड़ी को चुरा कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ने इस संबंध में न्यू आगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

न्यू आगरा हॉस्पिटल की घटना

घटना 12 नवंबर की सुबह की है। न्यू आगरा हॉस्पिटल में अनिल कुमार ने अपने बेटे को डेंगू होने पर इलाज के लिए भर्ती कराया है। कई दिनों से उनके बेटे का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। 11 नवंबर की रात को उन्होंने हॉस्पिटल के बाहर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी की थी लेकिन 12 नवंबर को सुबह जब उन्होंने हॉस्पिटल के बार अपनी गाड़ी देखी तो उन्हें गाड़ी नहीं मिली। यह देख कर हॉस्पिटल के सीसीटीवी चेक किए तो उसमें कुछ लोग गाड़ी चुरा कर ले जाते हुए दिखाई दिए।

क्रेटा गाड़ी से आए थे चोर

चोरों ने अब अपनी चोरी का तरीका पूरी तरीके से बदल दिया है। चोर हाईटेक होने के साथ-साथ अब चोरी की वारदातों को लग्जरी गाड़ी से अंजाम दे रहे हैं। न्यू आगरा हॉस्पिटल के बाहर से स्कोर्पियो गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर भी क्रेटा गाड़ी से पहुंचे थे। क्रेटा गाड़ी खड़ी करने के बाद काफी देर तक उसमें से उतरे चोर कुछ देर तक इधर-उधर घूमते रहे और फिर उनमें से दो चोर क्रेटा गाड़ी में बैठे जबकि एक चोर स्कॉर्पियो गाड़ी चला कर ले गया उसके पीछे क्रेटा गाड़ी भी चली गई।

चौराहों पर लगे सीसीटीवी में कैद

अज्ञात चोरों की स्कॉर्पियो चुराने की वारदात हॉस्पिटल के सीसीटीवी में कैद हुई। उसको चुराकर ले जाने के बाद स्कॉर्पियो और क्रेटा कार एमजी रोड़ पर लगे स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी में भी कैद हुई। आगे स्कॉर्पियो गाड़ी चल रही है और पीछे चोरों की क्रेटा गाड़ी दौड़ रही है।

पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा

पीड़ित अनिल कुमार ने इस संबंध में न्यू आगरा थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है, साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं जिससे अज्ञात चोरों तक पहुंचा जा सके और उन्हें अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी वापस मिल सके।

Related Articles