Home » शासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं स्कूल, बिना सुरक्षा के जारी है पढ़ाई

शासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं स्कूल, बिना सुरक्षा के जारी है पढ़ाई

by admin

आगरा। पूरे देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से सरकार ने भी कड़े निर्देश लागू कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी माध्यमिक परिषदीय और प्राइवेट शिक्षा संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। यह सभी शिक्षा संस्थान सरकार की अगली गाइडलाइन तक बंद रहेंगे। हालांकि अगर किसी जगह बोर्ड की परीक्षाएं या प्रायोगिक परीक्षाएं हो रही है उसके अलावा किसी भी स्कूल को खोलने के निर्देश नहीं है। लेकिन आगरा के कुछ स्कूल संचालक योगी सरकार के इन आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

हम आपको बता दें थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के टेढ़ी बगिया ईट मंडी के पास स्थित जीसस मिशन स्कूल में जब हमने पड़ताल की तो स्कूल में विधिवत पढ़ाई होते हुए दिखाई दी। बच्चों को स्कूल बुलाकर पढ़ाई कराई जा रही है। स्कूल में कोरोना से बचाव के भी कोई इंतजामात नहीं थे, न ही बच्चों को कोरोना से बचाव के बारे में कुछ बताया गया। इतना ही नहीं स्कूल में साफ-सफाई के भी ठीक नहीं दिख रही थी।

देखना होगा कि आगरा प्रशासन ऐसे स्कूलों के खिलाफ कब तक कार्यवाई करता है, वहीं यह सवाल उठना लाजिमी है कि इस तरह से स्कूल संचालक सरकार के आदेशों की अवहेलना करेंगे तो कैसे बच्चों को कोरोना वायरस से सुरक्षित किया जा सकेगा। यदि स्थिति बिगड़ती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Related Articles