Home » कोरोना वायरस के ख़ात्मे को शहर में हुए हवन-यज्ञ, शहरवासियों से भी की अपील

कोरोना वायरस के ख़ात्मे को शहर में हुए हवन-यज्ञ, शहरवासियों से भी की अपील

by admin

आगरा। कोरोना वायरस के बढते प्रकोप को लेकर हिन्दू कल्याण महासभा ने दीवानी चौराहे स्थित भारत माता की प्रतिमा पर हवन व यज्ञ का आयोजन किया। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ कोरोना वायरस से हुई भयावह स्थिति से निजात दिलाने के लिए लोगों ने यज्ञ में आहुति दी और भगवान से जल्द से जल्द इस कोरोना वायरस के प्रकोप को ख़त्म करने की प्रार्थना की।

हिन्दू कल्याण महासभा के पदाधिकारियों ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे भी अपने घरों में यज्ञ-हवन करें, हवन के दौरान हवन में इलाइची व कपूर का प्रयोग करे जिससे वातावरण शुद्ध हो सके। इतना ही नही इस प्रक्रिया कई तरह के रोग उत्पन्न करने वाले जीवाणु खत्म हो सके।

दूसरी ओर क्षेत्रीय ब्राह्मण संस्था ब्रज क्षेत्र के पदाधिकारियों ने भी कोराना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए ओम मंगलम मैरिज होम, नरीपुरा में सुंदरकांड व हवन का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में संस्था के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान भगवान परशुराम व हनुमान की पूजा आराधना की गई। सभी लोगों ने हवन में आहुति डाली और प्रभु से भारत देश की जनता को कोरोना वायरस जैसे रावण से बचाने की प्रार्थना की, साथ ही लोगों से हवन व यज्ञ करके वातावरण को शुद्ध करने का भी आह्वान किया गया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश नाथ समाधिया ने कहा कि पूरे मानव जाति के लिए कोरोना एक प्रकोप है जिसके लिए न केवल वैज्ञानिक तरीके से बल्कि आध्यात्मिक तरीके से भी रोकने का प्रयास करना चाहिए। इसीलिए आज सुंदरकांड और हवन का कार्यक्रम किया गया है ताकि वातावरण शुद्ध रहे और ईश्वर हम सब पर कृपा करके कोरोना वायरस से सुरक्षा करें।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रेम पाराशर, जगदीश उपाध्याय, ओम प्रकाश शर्मा, दीप चंद शर्मा, अकबर रावत, रविंद्र रावत रामस्वरूप दीक्षित, ओमप्रकाश पाराशर, हेमेंद्र शर्मा, उदय भान अरेला, चंद्रभान शर्मा, मनोज रावत, महेश शर्मा, योगेश त्यागी सुमित शर्मा, अजय गोस्वामी, आदि मौजूद थे।

Related Articles