Home » स्कूल बस-ट्रक की हुई टक्कर, पलटने से बाल-बाल बची बस, बच्चों की निकली चीख़

स्कूल बस-ट्रक की हुई टक्कर, पलटने से बाल-बाल बची बस, बच्चों की निकली चीख़

by admin
School bus-truck collision, the bus narrowly saved from overturning, the children screamed

आगरा। आगरा-ग्वालियर रोड स्थित रोहता नहर चौराहे पर सोमवार की सुबह उस समय चीख पुकार मच गई जब एक स्कूल बस और ट्रक की टक्कर हो गयी। बताया जाता है कि एक स्कूल की बस छात्र छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी रोहता नहर चौराहे पर एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े। वहीं बस में सवार छात्र-छात्राओं की चीख निकल गई।

मौके पर मौजूद स्कूल बस ड्राइवर अजय ने बताया कि जब वे रोहता नगर चौराहा के पास से बस ले जा रहे थे तभी एक ट्रक तेज गति से बैक आ रहा था और बस में सीधी टक्कर मार दी। बस पलटने से बाल-बाल बची। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया और एक कॉलोनी में जाकर छुप गया। जहां उसे स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया।

वहीँ बस एक्सीडेंट की सूचना पाकर अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और वह हंगामा करने लगे। अभिभावकों का कहना है कि अवैध बालू मंडी के चलते यहां भारी ट्रकों का आना-जाना रहता है। यहां से ये अवैध बालू की मंडी हटनी चाहिए। यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है।

वहीँ थाना सदर की पुलिस ट्रक और बस को थाने ले गई और उचित कार्रवाई करने की बात कही है। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

Related Articles