Home » आगरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,141 वांछित वारंटियों और अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

आगरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,141 वांछित वारंटियों और अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

by admin

आगरा। ताजनगरी आगरा में एसएसपी आगरा बबलू कुमार के नेतृत्व में आगरा पुलिस वांछित और वारंटी अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चला रही है। शनिवार को आगरा शहर में यह अभियान तीसरी बार चला है। इससे पहले भी एसएसपी आगरा बबलू कुमार के नेतृत्व में वांछित और वारंटी अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया जिसमें सैकड़ों की संख्या में वांछित वारंटी और अपराधियों को जिला जेल भेजा गया है। शनिवार शाम को एसएसपी आगरा बबलू कुमार के नेतृत्व में वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने वाली आगरा पुलिस ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। आगरा पुलिस ने एक बार फिर बड़ा अभियान चलाकर 141 वांछित और वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

आगरा पुलिस के एसपी सिटी प्रशांत वर्मा का कहना है कि एसएसपी आगरा बबलू कुमार के निर्देशन में वांछित अपराधियो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहने वाला है। पिछले कुछ सालों से ऐसा दिखा जा रहा था जनपद आगरा की पुलिस वांछित वारंटी अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही थी एसएसपी आगरा बबलू कुमार के दिशा-निर्देश पर वांछित वारंटी अपराधियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। तीसरे ऑपरेशन के अंतर्गत 141 वंचितों वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें जेल भेजा जा रहा है ।

एसपी सिटी आगरा प्रशांत वर्मा ने बताया कि आगरा एसएसपी बबलू कुमार के नेतृत्व में वांछित और वारंटी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें 141 वारंटी और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और आगे भी पुलिस वांछित और वारंटी अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रखेगी। अब तक के ऑपरेशन की अगर बात की जाए तकरीबन 400 से ज्यादा वारंटी और वांछित अपराधियों को आगरा पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आगरा पुलिस ने सारे पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया इतिहास रचा है। जब बड़ी संख्या में वांछित और वारंटी अपराधी गिरफ्तार हुए हैं।

Related Articles

Leave a Comment