Home » डॉ दीप्ति अग्रवाल के पिता ने आगरा पुलिस की कार्यवाई पर उठाए सवाल, सीएम से की ये मांग, हिंदूवादी संगठन ने किया आर-पार का एलान

डॉ दीप्ति अग्रवाल के पिता ने आगरा पुलिस की कार्यवाई पर उठाए सवाल, सीएम से की ये मांग, हिंदूवादी संगठन ने किया आर-पार का एलान

by admin

आगरा। दहेजहत्या के आरोप से घिरे डॉ एससी अग्रवाल की पत्नी और बड़े पुत्र सहित उनकी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग दीप्ति के पिता डॉ नरेश मंगला ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से की है। डॉ नरेश मंगला ने आगरा पुलिस के बड़े बड़े अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है। डॉ दीप्ति मंगला के पिता डॉ नरेश मंगला ने साफ तौर पर कहा है कि आगरा के सभी बड़े पुलिस अधिकारी मेरी बेटी को न्याय नहीं दिलाना चाहते हैं। यही वजह है कि इस जांच को बड़े पुलिस अधिकारी प्रभावित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से डॉक्टर दीप्ति मंगला के पिता डॉ नरेश मंगला ने इस जांच को अन्य जिले या अन्य रेंज में ट्रांसफर करने की भी मांग की है।

आगरा के चर्चित दहेज हत्यारोपी कांड के वादी डॉ नरेश मंगला ने साफ तौर पर कहा है कि करोड़ों की शादी करने के बाद उन्होंने अपने दामाद को सबूत बतौर टैक्स चेक से 43 लाख रुपए का पेमेंट दिया है जिसके चलते ससुराल के लोग बार-बार अन्य रुपयों की मांग कर रहे थे। दीप्ति मंगला के पिता ने साफ तौर पर कहा है कि मैं अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए अंतिम ताकत तक लड़ाई लड़ने जा रहा हूं। मून ब्रेकिंग से खास बातचीत में डॉ नरेश मंगला ने पुलिस प्रशासन और डॉक्टर एससी अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

डॉ दीप्ति मंगला के भाई भी इस घटनाक्रम के बाद बेहद आक्रोशित नजर आ रहे हैं। भाई ने भी इस मामले में उच्च अधिकारियों से संपर्क साधा है। वहीं डॉ दीप्ति मंगला को न्याय दिलाने के लिए आगरा सहित मथुरा कोसीकला के कई संगठन भी डॉ. नरेश मंगला के साथ में आ गए हैं।

आगरा के बहुचर्चित दहेज लोभी हत्याकांड के हत्यारोपी डॉ एससी अग्रवाल और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डॉक्टर दीप्ति मंगला के पिता डॉ नरेश मंगला ने हिंदूवादी संगठनों से संपर्क साधा है। हिंदूवादी संगठनों ने डॉ नरेश मंगला को विश्वास दिलाया है कि उनकी बेटी को न्याय दिलाने के लिए आगरा में सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी ने डॉ एससी अग्रवाल के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।

डॉ एससी अग्रवाल और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अब हिंदूवादी संगठन रणनीति तैयार कर रहे हैं तो वहीं कोसीकला के जनपद मथुरा में भी डॉ एससी अग्रवाल के खिलाफ डॉ नरेश मंगला ने मोर्चा खोल दिया है। अब देखना होगा कि इस मामले में आने वाले दिनों में क्या कुछ सामने आ पाता है।

Related Articles