Home » डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ सविता समाज ने किया प्रदर्शन

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ सविता समाज ने किया प्रदर्शन

by admin

Agra. गुरुवार को आगरा का जिला मुख्यालय ‘डिप्टी सीएम बृजेश पाठक होश में आओ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक माफी मांगो’ के नारेबाजी से गूंजता रहा। यह नारेबाजी सविता समाज के लोगों द्वारा की जा रही थी।

दरअसल सविता समाज के लोग बृजेश पाठक के एक बयान से नाराज और आक्रोशित हैं। उनके अंदर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को लेकर गुस्सा भरा हुआ है। अपनी इस नाराजगी को जाहिर करने के लिए सविता समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। सविता समाज के लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वाले सविता समाज के लोगों का कहना है कि लोकतंत्र में किसी को भी किसी भी जाति को अपमानित करने का अधिकार नहीं है लेकिन सत्ता के नशे में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऐसा किया है। लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि डिप्टी सीएम का बयान उनकी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। नाराज सविता समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में संज्ञान लेने की मांग की है।

क्या कहा डिप्टी सीएम ने?

सविता समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मथुरिया ने बताया कि एक टीवी चैनल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का साक्षात्कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वे कोविड के दौरान दी गई सहायता पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सविता समाज की जाति को ‘नऊआ’ कहकर संबोधित किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही समाज के लोगों में आक्रोश फूट पड़ा है। नाराज लोगों का कहना है कि डिप्टी सीएम ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

नाराज सविता समाज के लोगों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने इस बयान पर समाज से माफी मांगनी चाहिए। अगर वो माफी नही मांगते है तो देशभर में समाज भाजपा व ब्रजेश पाठक के खिलाफ प्रदर्शन करेगा और जगह जगह उनके पुतले फूंके कर अपना आक्रोश व्यक्त करेगा।

सविता समाज के नेताओं ने कहा कि सविता समाज के ज्यादातर लोग बीजेपी को सपोर्ट करते हैं लेकिन ऐसे घृणित शब्दों को इस्तेमाल करके समाज को नाराज किया है। डिप्टी सीएम ने अपने राजनीति करने का स्तर सभी को बता दिया है। समाज अपनी इस नाराजगी को आगामी चुनावों में जरूर दिखाएगा।

Related Articles

Leave a Comment