Home » सती मेला का हुआ शुभारंभ, भक्तों ने यशोदा देवी मंदिर पर मत्था टेका मांगी मन्नत

सती मेला का हुआ शुभारंभ, भक्तों ने यशोदा देवी मंदिर पर मत्था टेका मांगी मन्नत

by admin

फतेहााबद तहसील का प्रख्यात सती मेला रविवार से शुरू हो गया। पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सती यशोदा देवी मंदिर पर जाकर माता की मनौती मांगी। बताते चलें कि इस दो दिवसीय मेले में दूर दराज से भक्तगण आते हैं तथा माता के दरबार में मत्था टेकते हैं। रविवार को क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर ने सती यशोदा देवी के दरबार में मत्था टेका।

सांसद ने बताया कि मेला हमारी आस्था का प्रतीक है, इन्हें हमें सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने भी मंदिर पर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद तथा विधायक ने अपनी निधि से सामुदायिक भवन ‌के निर्माण की घोषणा की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश कुशवाह, नितिन पंछी, दीपा राठौर, सोनू रघुवंशी, मयंक जादौन, अजय जादौन, दयाराम कुशवाह, लाखन सिंह कुशवाह, ठाकुर सतीश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मेले में सुरक्षा के लिए क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार, इंस्पेक्टर डौकी प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर निबोहरा विनोद कुमार मय फोर्स मौके पर डटे रहे।

Related Articles