Home » Sarkari Job : सैकड़ों पदों पर निकली वेकेंसी, 1 लाख से ज्यादा वेतन, जल्द करें आवेदन

Sarkari Job : सैकड़ों पदों पर निकली वेकेंसी, 1 लाख से ज्यादा वेतन, जल्द करें आवेदन

by admin

लॉकडाउन के दौरान सरकारी नौकरी के लिए राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर आई है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने ग्रुप-B एवं C के लिए पैरामेडिकल स्टाफ के 800 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए रिक्तियां अलग-अलग निर्धारित हैं। उपरोक्त सभी पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन मंगाए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र प्राप्त कर मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ संलग्न कर निर्धारित पते पर भेज दें। आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होगी।

इस वेबसाइट से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं – crpf.gov.in

पदों का विवरण – संख्या

  1. इंस्पेक्टर (डाइटीशियन)- 01
  2. सब-इंस्टेपक्टर (स्टाफ नर्स)- 175
  3. सब-इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर)- 08
  4. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट)- 84
  5. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फीजियोथेरेपिस्ट)- 05
  6. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (डेंटल टेक्नीशियन)- 04
  7. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (लेबोरेटरी टेक्नीशियन)- 64
  8. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर/इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी टेक्नीशियन- 01
  9. हेड कॉन्स्टेबल (फीजियोथेरेपी असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट/Medic)- 88
  10. हेड कॉन्स्टेबल (एएनएम/मिडवाइफ)- 03
  11. हेड कॉन्स्टेबल (डायलाइसिस टेक्नीशियन)- 08
  12. हेड कॉन्स्टेबल (जूनियर एक्स-रे असिस्टेंट)- 84
  13. हेड कॉन्स्टेबल (लेबोरेटरी असिस्टेंट)- 05
  14. हेड कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रीशियन)- 01
  15. हेड कॉन्स्टेबल (स्टीवार्ड)- 03
  16. कॉन्स्टेबल (Masalchi)- 04
  17. कॉन्स्टेबल (कुक)- 116
  18. कॉन्स्टेबल (सफाई कर्मचारी)- 121
  19. कॉन्स्टेबल (धोबी/वाशरमैन)- 05
  20. कॉन्स्टेबल (W/C)- 03
  21. कॉन्स्टेबल (टेबल ब्वॉय)- 01
  22. हेड कॉन्स्टेबल (वेटेरिनरी)- 03
  23. हेड कॉन्स्टेबल (लैब टेक्नीशियन)- 01
  24. हेड कॉन्स्टेबल (रेडियोग्राफर)- 01

शैक्षणिक योग्यता – सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित है। जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट/ यहां दिए गए गए नोटिफिकेशन लिंक को क्लिक कर जानकारी प्राप्त करें।

आयु सीमा – उपरोक्त पदों पर 18 वर्ष से 23 वर्ष, 18 वर्ष से 25 वर्ष और 20 से 25 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. सभी पदों के लिए आयु सीमा का निर्धारण अलग-अलग है।

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 20 जुलाई 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 अगस्त 2020

लिखित परीक्षा की तिथि – 20 दिसंबर 2020

आवेदन शुल्क – ग्रुप-B के पदों पर आवेदन करने के लिए आवदेन शुल्क के तौर पर 200 रुपये, जबकि ग्रुप-C के पदों के लिए 100 रुपये जमा करने होंगे. एससी/ एसटी/ महिला वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है। शुल्क का भुगतान इंडियन पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। बैंक ड्राफ्ट DIGP, Group Centre, CRPF, Bhopal payable at SBI-Bangrasia पर भेजें।

आवेदन प्रक्रिया – उपरोक्त पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन आमंत्रित किए गए हैं। आवदेन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर पत्र डाउनलोड कर सकते हैं या उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें। साथ ही दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज व प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर ‘DIGP, Group Centre, CRPF, Bhopal, Village-Bangrasia, Taluk-Huzoor, District-Bhopal, M.P.-462045’ के पते पर भेज दें।

नोट- दिए गए पते पर आवेदन पत्र 31 अगस्त 2020 तक पहुंचना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया – इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक, शारीरिक दक्षता टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान – जारी पदों के लिए वेतन पदों के अनुसार निर्धारित है।

(Disclaimer : moonbreaking.com posts job listings for the convenience of users. moonbreaking.com does not endorse or recommend employers or verify their authenticity and a posting does not constitute an endorsement or recommendation or authentication. moonbreaking.com explicitly makes no representations or guarantees about job listings or the accuracy of the information provided by the employer. moonbreaking.com is not responsible for authenticity, wages, fraudulent practices or any other aspect of employment without limitation. It is the responsibility of users to perform due diligence in researching employers when applying for and thoroughly research the facts and reputation of each organisation to which they are applying.)

Related Articles