आगरा। फतेहबाद रोड पर संचालित साल्ट कैफ़े में उस समय हड़कंप मच गया जब आबकारी विभाग की टीम ने अचानक से छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया। आबकारी टीम ने क्षेत्रीय पुलिस के साथ कैफ़े के रूफ टॉप पर पहुँची जहाँ अवैध रूप से लोगों को शराब उपलब्ध कराई जा रही थी। जिला आबकारी टीम ने रूफ टॉप पर उपलब्ध शराब के जखीरे को जब्त किया और अपने कब्जे में लिया। इनके साथ ही विभाग के अधिकारियों ने साल्ट कैफ़े के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही क्या अंजाम दिया।
उप चुनाव को लेकर आगरा शहर में जिला प्रशासन ने शराब की सभी दुकानों को बंद करा दिया है तो जिला आबकारी टीम ने अवैध रूप से अपने ग्राहकों को शराब उपलब्ध कराने वाले कैफ़े पर चल रही कार्यवाही को अंजाम दिया। आबकारी विभाग ने सूचना मिलने पर साल्ट कैफ़े पर कार्यवाही को अंजाम दिया। साल्ट कैफ़े आबकारी नियमो को ताक पर रखकर अवैध रूप से शराब उपलब्ध करा रहा था। विभाग ने साल्ट कैफे से प्रतिबंधित शराब की बोतलें और बियर की कैन बरामद की है। शराब माफिया ऐसे ही कैफे पर अवैध रूप से शराब के जखीरे को खपाने का काम कर रहे है। इसलिए तो साल्ट कैफे संचालक बैखोफ होकर दिन दहाड़े शराब परोस रहे है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि साल्ट कैफ़े में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। मौके पर कैफ़े के मैनेजर को हिरासत में लेकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है और मुकदमा लिखाया गया है। आबकारी विभाग ने अपनी इस कार्यवाही को जारी रखने की बात कही।